#Aligarh: टप्पल क्षेत्र में यमुना का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन अलर्ट

Aligarh Media Desk

 


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: हथिनी कुंड (ताजेवाला) बैराज, हरियाणा से 3.29 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इससे खैर तहसील के टप्पल क्षेत्र के ग्राम महाराजगढ़, शेरपुर, उटासनी खादर, रामगढ़ी व पखोदना के प्रभावित होने की आशंका है।

जिलाधिकारी संजीव रंजन के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) प्रमोद कुमार, उपजिलाधिकारी खैर शिशिर सिंह व नायब तहसीलदार प्रियंका सिंह ने संभावित बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर राहत तैयारियों का जायजा लिया। टप्पल मंडी में आयोजित बैठक भी की, जिस में स्वास्थ्य, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, पशुपालन सहित सभी विभागों के अधिकारी, ग्राम प्रधान व समाजसेवी संगठन मौजूद रहे।


अपर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से नदी क्षेत्र व जलभराव वाले इलाकों में न जाने की अपील की और विभागों को आपसी तालमेल के साथ त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला प्रशासन ने बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ और बाढ़ पीएसी की एक-एक टीम तैनात कर दी है।


🚨बाढ़ की स्थिति में करें और न करें🚨

👉क्या करें:

प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

ऊँचे सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।

बच्चों व बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दें।

आवश्यक दवाइयाँ, पानी और सूखा राशन सुरक्षित रखें।

👉क्या न करें :

नदी किनारे या जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाएं।

बाढ़ के पानी में बच्चों को खेलने न दें।

अफवाहों पर विश्वास न करें, केवल सरकारी सूचना पर भरोसा करें।

------------------------------------