- मा0 अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य महिला आयोग ने सर्किट हाउस में की महिला जनसुनवाई
 - महिला आयोग महिलाओं, बालिकाओं के अधिकार सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध
 - -श्रीमती बबिता चौहान
 
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: मा0 अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती बबिता सिंह चौहान द्वारा सर्किट हाउस में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिए महिला जनसुनवाई की गई। उन्होंने कहा कि राज्य महिला आयोग महिलाओं, बालिकाओं के अधिकार सुनिश्चित कराने के लिए, उनकी समस्याओं शिकायतों की सुनवाई करने के लिए समय-समय पर जिलों में जनसुनवाई का आयोजन करता है। जहां मौके पर ही स्थानीय विभागीय अधिकारियों के माध्यम से उनकी समस्याओं व शिकायतों को सुन निराकरण कराया जाता है।
जनसुनवाई के दौरान ग्राम बरौठा थाना हरदुआंगज निवासी प्रेमपाल सिंह एवं उनकी पत्नी ने अवगत कराया कि ग्राम प्रधान द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए एबज में धनराशि भी ले ली और अब तक मृत्यु प्रमाण पत्र भी नहीं मिला है। मा0 अध्यक्ष ने मौके पर ही दूरभाष पर थानाध्यक्ष से वार्ता कर साक्ष्यों के आधार पर दोषी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। वहीं थाना प्रभारी हरदुआगंज नें अलीगढ़ मीडिया डिजिटल को बताया कि उनके पास ऐसे कोई निर्देश या आदेश अभी नहीं आया हैं, जैसा निर्देश मिलेगा कार्रवाई क़ी जाएगी| जबकि मामले पर ग्राम प्रधान पति से बात करने क़ी कोशिश क़ी गई लेकिन फ़ोन व्यस्त जाता रहा|
वहीं थाना अकराबाद क्षेत्र में 20 अगस्त को हुई बालिका के साथ घटना के प्रकरण में थानाध्यक्ष को पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। शिक्षिका शशिबाला के प्रकरण में मा0 अध्यक्ष ने बीएसए का स्पष्टीकरण प्राप्त करने और पीड़िता को त्वरित न्याय दिलाने के निर्देश दिए। एक अन्य प्रकरण में मा0 अध्यक्ष ने दंपति को आयोग के समक्ष लखनऊ आने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मा0 अध्यक्ष ने मारपीट करने, बच्चा न होने पर ससुराल भेजने, पति के दूसरी शादी करने जैसे कुल 18 प्रकरणों पर जनसुनवाई कर पुलिस एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मा0 अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत बांटे लैपटॉप:
मा0 अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती बबिता चौहान ने कोविड काल में अपने माता-पिता को खो देने वाले निराश्रित 11 मेधावी छात्र-छात्राओं- जिताक्ष वशिष्ठ, तान्या गिरी, स्मृति गौतम, हंसिका सिंह, अली अहमद, रिषभ शर्मा, अंजली कुमारी, मो0 अब्दुल्ला मुजाहिद, खुशी मिततल, याना शर्मा एवं अन्नया कुदेशिया को लैपटॉप वितरित किए। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से उनके शैक्षणिक कार्य और भविष्य की योजनाओं के बारे में भी वार्तालाप किया।
जन सुनवाई के दौरान मा0 सदस्य उ0 प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती मीना कुमारी, जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा, अवक्ष्ध प्रकाश सिंह समेत एसपी क्राइम ममता कुरील, सीओ क्राइम सर्जना सिंह, महिला थानाध्यक्ष रेखा गोस्वामी, जिला प्राबेशन अधिकारी अजित कुमार, डीआईओएस डा0 पूरान सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनीत कुमार मलिक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल, वन स्टॉप सेंटर से सीमा अब्बास, हितेश कुमारी, नीतू सारस्वत एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
------

