अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|थाना देहलीगेट पुलिस व स्वॉट/सर्विलांस/ क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग की संयुक्त टीमों द्वारा मु0अ0सं0 251/25 धारा 307/319(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्त कों गिरफ्तार किया हैं| गिरफ्तार किये गए अभियुक्त से फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर डॉक्टर को धमकाकर छल से बसूले गये रुपयों में से 2 लाख 10 हजार रुपये बरामद किये हैं|
06 सितम्बर को एक अज्ञात व्यक्ति डा0 सचिन शर्मा जिसका आर्थो मास्टर आफ फिजियो थैरेपी का क्लीनिक प्रिन्स नगर कालोनी मैलरोज थाना क्षेत्र देहलीगेट में स्थित है शाम के समय लगभग 06 बजे आया। उस समय डा0 सचिन वर्मा के पिता श्री योगेन्द्र शर्मा क्लीनिक पर बैठे थे उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने को सीआईडी में आईपीएस अधिकारी बताया। एवम योगेन्द्र शर्मा को यह कहते हुए कि आप फर्जी क्लीनिक चलाते है आपकी बहुत शिकायत है इस प्रकार भयभीत कर 10 लाख रूपये नकद व जेवरात लेकर चला गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना देहलीगेट पर मु0अ0सं0 251/25 धारा 307/319(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया।
अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, स0पु0अ0 / क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम श्री मयंक पाठक के पर्यवेक्षण में थाना देहली गेट पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 251/25 धारा 307/319(2) बीएनएस बनाम अज्ञात की घटना का अनावरण करने हेतु स्वॉट/सर्विलांस/ क्रिमिनल इंटेलीजेंस विगं व थाना देहलीगेट की संयुक्त टीमों द्वारा आने जाने का रास्ता व अज्ञात व्यक्ति के वृन्दावन होटल में रूकने के दौरान दाखिल किये गये आईडी आदि से घटना करने वाले अज्ञात अभियुक्त की शिनाख्त स्मिथ सेठी पुत्र अभिराम सेठी निवासी नयापल्ली जनपद खुर्दा राज्य उड़ीसा के रूप में हुई जिसकी गिरफ्तारी हेतु जिला स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा वांछित अभियुक्त स्मिथ सेठी पुत्र अभिराम सेठी निवासी नयापल्ली जनपद खुर्दा राज्य उड़ीसा को आज दिनांक 24.09.2025 को बारह बीघा मैदान में तालाब के पास से समय 02.10 बजे गिरफ्तार कर वादी मुकदमा को आईपीएस बताकर भयभीत करके लिये गये रूपयों में से 02 लाख 10 हजार रूपये बरामद किये गये ।
पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि मैंने साढ़े पाँच लाख रूपये ही लिये थे, कोई जेवरात नहीं लिया था । शेष 3 लाख 40 हजार रूपये मैंने इस्कॉन मन्दिर, बाँके बिहारी मन्दिर, बालाजी मन्दिर वृन्दावन, पुष्कर बृह्मा टेम्पल राजस्थान, खाटूश्याम मन्दिर राजस्थान, केला देवी राजस्थान, द्वारिकाधीश मन्दिर मथुरा में दान कर दिये थे। अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
स्मिथ सेठी पुत्र अभिराम सेठी निवासी नयापल्ली जनपद खुर्दा राज्य उड़ीसा

