➡️ थाना क्वार्सी पुलिस को मिली बड़ी सफलता~ हनी ट्रैप गैंग का किया पर्दाफाश
➡️ सरगना व उसकी तीन महिला साथी गिरफ्तार
➡️ बसूली गयी रकम में से 50,000 /- रूपये बरामद
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ | थाना जवां सिकंदरपुर के रहने वाले व्यक्ति द्वारा आज दिनांक- 23.09.2025 को थाना क्वार्सी आकर एक प्रा0पत्र दिया, प्रकरण धोखाधड़ी से हनी ट्रैप कर जबरन बसूली से सम्बन्धित था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 854/25 धारा 318(2),308(7),61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर श्री मृगांक शेखर पाठक के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय श्री सर्वम सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रकरण की विवेचना एवं गहनतापूर्वक जाँच से यह तथ्य प्रकाश में आये कि अभियुक्त रामअवतार पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम सुनाना थाना जवाँ का एक गैंग है जिसमें महिलाये भी सम्मिलित है उक्त गैंग लीडर रामअवतार सर्वप्रथम महिलाओं के माध्यम से योजनाबद्ध तरीके से साम्प्रदायिक आधार पर पुरूषों को बहलाने एवं उकसाने का कार्य करता है फिर किसी एक महिला को उक्त व्यक्ति के पास एकान्त में भेजकर यकायक अन्य महिलाओं के साथ मौके पर पहुंचकर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़कर बलात्कार के मुकदमे का भय दिखाकर उस व्यक्ति से मोटी रकम की माँग की जाती है रकम न मिलने पर महिला को पीड़ित बताकर झूठा मुकदमा लिखा दिया जाता है । उक्त गैंग द्वारा अब तक कई लोगों को हनी ट्रैप कर मोटी रकम वसूली जा चुकी है । पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर गैंग के सरगना रामअवतार व उसकी तीन महिला साथियों को शेर-ए-पंजाब होटल के पास एफएम टावर नगला पटवारी क्वार्सी से गिरफ्तार किया गया है व दो अन्य की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है ।
पुलिस के मुताविक वादी की जान पहचान अभियुक्त रामअवतार पुत्र काली चरन नि0 ग्राम सुनाना थाना जवां जनपद अलीगढ़ से पूर्व से थी तथा बाद में दोनों में मित्रता हो गई थी । दि0- 20.08.2025 को रामअवतार ने वादी से कहा आज शाम दि लाइट ओयो होटेल में पार्टी है आपको आना है । वादी पार्टी में सम्मलित होने होटल पहुँचा तो वहाँ पर रामअवतार पुत्र काली चरन नि0 ग्राम सुनाना थाना जवां अलीगढ़, टीपू पुत्र मुन्ना नि0 गली नं0 2 रजानगर अलीगढ़ तथा चार औरतें पहले से मौजूद थीं । वादी के पहुचने पर सभी लोगों ने कहा पार्टी शुरू करें और आपस में बात करते करते वादी को पकड़ कर बद्तमीजी करने लगे और जोर जोर से चिल्लाने लगे और कहने लगे तुम औरतों से बदमाशी और छेड़छाड कर रहे हो तुम्हारे खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट करेंगे । बचना है तो हम लोगों को 5 लाख रूपये दो नहीं तो तुम्हारे खिलाफ महिला से बलात्कार की रिपोर्ट लिखा देंगे वादी यह सब देख कर सुनकर घबरा गया तथा मजबूर होकर उसने अपने घरवालों से पैसों का इंतजाम कर उक्त हनी ट्रेप गैंग के डर से गैंग लीडर रामअवतार व उसके साथियों को 1,50,000 रू0 दे दिया तब उसे उक्त गैंग द्वारा चुप रहने को कहा गया और धमकी दी गयी अगर किसी को बताया तो अच्छा नहीं होगा । उक्त गैंग द्वारा गुलशेर नाम के व्यक्ति से भी इसी प्रकार वसूली की गई है ।
गिरफ्तार अभियुक्त व अभियुक्ता–
1. रामअवतार पुत्र काली चरन निवासी ग्राम सुनाना थाना जवां अलीगढ़ (सरगना)
2. दुर्गेश पुत्री दीवान सिंह निवासी पला कस्तली थाना जवाँ अलीगढ़
3. हेमलता पत्नी नन्दू निवासी ठाकुर वाली गली कस्बा व थाना जवाँ अलीगढ़
4. सुनीता पत्नी टीकाराम नि0 कस्बा व थाना जवाँ अलीगढ़
आपराधिक इतिहास -अभियुक्त रामअवतार
1. मु0अ0सं0- 18/2016 धारा-60 आबकारी अधिनियम थाना लोधा अलीगढ़
2. मु0अ0सं0- 214/2018 धारा-25 ए एक्ट थाना गांधीपार्क अलीगढ़
3. मु0अ0सं0- 113/2024 धारा-379 भादवि थाना टप्पल अलीगढ़
4. मु0अ0सं0- 324/2024 धारा- 305/317(2) बीएनएस थाना टप्पल अलीगढ़
5. मु0अ0सं0- 854/25 धारा 318(2),308(7),61(2),317(2) बीएनएस थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़
आपराधिक इतिहास- अभियुक्ता दुर्गेश
1. मु0अ0सं0- 854/25 धारा 318(2),308(7),61(2),317(2) बीएनएस थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़
आपराधिक इतिहास- अभियुक्ता हेमलता
1. मु0अ0सं0- 9/25 धारा- 352 बीएनएस थाना जवाँ अलीगढ़
2. मु0अ0सं0- 854/25 धारा 318(2),308(7),61(2),317(2) बीएनएस थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़
आपराधिक इतिहास- अभियुक्ता सुनीता
1. मु0अ0सं0- 854/25 धारा 318(2),308(7),61(2),317(2) बीएनएस थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़
बरामदगी–
अभियुक्तगण से हनी ट्रैप के जरिए उद्दापित (Extorted) रकम में से कुल 50,000/- रूपये बरामद
गिरफ्तारी स्थान-
शेर-ए-पंजाब होटल के पास एफएम टावर नगला पटवारी क्वार्सी

