Breaking_News: अलीगढ के अकराबाद में NH-91 बड़ा हादसा, पांच क़ी मौत कई घायल

Aligarh Media Desk

 


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ|थाना अकराबाद क्षेत्रान्तर्गत आज सुबह गोपी पुल पर दो गाड़ियो की भिड़त हो गई है तथा भिड़त के चलते दोनों गाड़ियों में आग लगने व कुछ लोगों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई, इस सूचना पर स्थानीय पुलिस/फायर सर्विस अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुँचकर आग को बुझाया गया तथा घायलों को गाड़ी से निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम में जेएनएमसी ट्रामा सेन्टर रवाना किया गया, इस दुर्घटना में 04 लोगों की मृत्यु होने की सम्भावना है, इनकी शिनाख्त करके पंचायतनामा व पोस्टमार्टम हेतु शवों को मोर्चरी भिजवाया जा रहा है, जल्द ही इनकी पहचान कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । यातायात व्यवस्था सुचारू है । मौके पर शांति है ।

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अमृत जैन द्वारा दी गई बाइट👇 

जानकारी के मुताबिक गोपी पुल पर दो गाड़ियों में एक्सीडेंट होने एवं उनमें आग लग जाने की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जैन द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया, स्थानीय पुलिस/फायर सर्विस की मदद से वाहनों में लगी आग को बुझाया गया तथा घायलों को गाड़ी से निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम में जेएनएमसी ट्रामा सेन्टर भिजवाया गया, दुर्घटना में 5 लोगों की मृत्यु होने पर शवों को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया, जल्द ही शवों की शिनाख्त कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । यातायात व्यवस्था सुचारू है । मौके पर शांति है ।