अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज। कस्बे में गणेश शोभायात्रा के दौरान रविवार को कुछ युवकों ने मामूली कहासुनी पर श्री बालाजी बाल भक्त सेवा समिति के कार्यकर्ता और दैनिक जागरण तालानगरी में क़र्मी, मोहल्ला अहीरपाड़ा निवासी अरुन यादव को कुछ युवकों ने मामूली कहासुनी के बाद पीट डाला|नामजद युवकों में अरुण यादव के कपड़े भी फाड़ दिए, आरोप है युवकों ने उसकी जेब में रखे 30 हजार रुपये निकाल लिए। उन्होंने इलाका पुलिस से शिकायत की तो आरोपियों संग पीड़ित को भी ही हवालात में बिठा लिया|
जानकारी के मुताबिक करीब रात एक बजे करीब कस्बे के एक अधिवक्ता और समिति सदस्यों के दखल पर पुलिस ने पीड़ित को छोड़ दिया। सीओ राजीव कुमार द्विवेदी का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं न ही कोई शिकायत मिली है। जबकि थाना प्रभारी का कहना हैं कि दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हुईं थी| फिर भी नामजद को शान्ति भंग में पाबंद कर दिया हैं|
पीड़ित नें अलीगढ़ मीडिया डिजिटल को दी जानकारी में बताया कि हरदुआगंज पुलिस ने तहरीर देने के बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं की है|