टॉपर अंजलि बनी एक दिन की एसडीएम, जनता की सुनीं समस्याएं

Aligarh Media Desk


सचेत-दमिनी एप से अलर्ट रहें, झाड़-फूंक से बचें- अंजलि, एसडीएम इगलास

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: मिशन शक्ति-5.0 के अंतर्गत उप जिलाधिकारी इगलास परितोष मिश्रा ने शिवदान सिंह इंटर कॉलेज की हाई स्कूल टॉपर छात्रा अंजलि राजपाल सिंह को एक दिन का एसडीएम बनाया। ग्राम सरकोरिया निवासी अंजलि ने पदभार संभालते ही तहसील के विभिन्न पटलों का जायजा लिया और जनता की समस्याओं को सुना।

इस दौरान उन्होंने लोगों को दैवीय आपदाओं एवं सर्पदंश से बचाव के उपाय बताए। अंजलि ने कहा कि ’’सचेत’’ एप और ’’दामिनी’’ एप को मोबाइल में अपलोड कर मौसम का पूर्वानुमान आसानी से लगाया जा सकता है। वहीं सांप के काटने पर झाड़-फूंक कराने के बजाय तत्काल नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार लेना चाहिए। 


  प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कार्यभार छोड़ने से पूर्व मिशन शक्ति जैसे सशक्तिकरण कार्यक्रम के लिए अंजली ने राज्य सरकार को धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे उनमें नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास का संचार हुआ है। एसडीएम परितोष मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार की यह पहल बालिकाओं एवं छात्राओं को और अधिक सशक्त बनाएगी।

----