जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न
आयुष्मान भारत: अलीगढ़ में 10 लाख से अधिक कार्ड जारी
23 लाख से ज्यादा मरीजों ने पाया इलाज का लाभ
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं एवं संचालित योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक शत-प्रतिशत पहुंचना चाहिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नीरज त्यागी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अब तक 10.48 लाख आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं, जो पात्र परिवारों का 65.92 प्रतिशत है। 2.81 लाख परिवारों को कम से कम एक कार्ड उपलब्ध हो चुका है। योजना के तहत 1.96 लाख से अधिक प्री-ऑथराइजेशन कराए गए जिनकी राशि 184.41 करोड़ रुपये रही। डीएम ने आयुष्मान योजना का लाभ जन-जन तक पहुॅचाने के लिए मानक के अनुरूप ब्लॉक स्तर पर भी निजी चिकित्सालयों को चिन्हित कर योजना से सम्बद्ध करने के निर्देश दिए। सीएमओ ने बताया कि जनवरी से अगस्त 2025 तक 23.67 लाख मरीजों ने ओपीडी और 1.19 लाख मरीजों ने आईपीडी सेवाओं का लाभ लिया। एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजी जांचों में भी उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई।
सीएमओ डा0 त्यागी ने बताया कि मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में गत वर्ष की तुलना में आईपीडी में 853 एवं एक्स-रे में 311 की कमी दर्ज की गई है, जबकि पैथोलॉजी जांचों में 7674 की बढ़ोतरी हुई है। इगलास सीएचसी पर भी एक्स-रे की कमी दर्ज हुई है। जननी सुरक्षा योजना में शून्य रिपोर्ट करने वाले निजी चिकित्सकों को नोटिस जारी किए गए हैं। बैठक में बताया गया कि अगस्त माह में 6 सीएचसी एवं 4 चिकित्सालयों में कुल 4304 संस्थागत प्रसव दर्ज किए गए। परिवार नियोजन में 52.5 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया है। बैठक में यह भी उल्लेख किया गया कि लोधा एवं गोंडा ब्लॉक की प्रगति अपेक्षाकृत कम रही जबकि जवां एवं टप्पल शीर्ष पर रहे हैं। इसके साथ ही एफआरयू की प्रगति, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सीजर कार्य की स्थिति, संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन, ई-संजीवनी ओपीडी, ई-कवच, आभा आईडी एवं जन्म-मृत्यु पंजीकरण, आशा भुगतान, टीकाकरण प्रगति, संचारी रोग नियंत्रण की भी समीक्षा की गई।
बैठक में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, डीएमओ विनीता मिश्रा, सभी सभी सीएमएस, एमओआईसी एवं अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।
------

