प्रभारी इंस्पेक्टर हरीश कुमार के मुताबिक बुधवार की रात दरोगा रहमत अली बाइक पर सवार होकर साथी दरोगा पिपन सिंह के साथ गश्त कर रहे थे। तभी बेहटा जयसिंह चौराहे के निकट एक बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों दरोगा घायल हो गए। घायल दरोगाओं को उपचार के लिए चंदौसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां दरोगा रहमत अली ने दम तोड़ दिया। वहीं, दरोगा पिपन सिंह का निजी अस्पताल में उपचार हो रहा है।
उन्होंने बताया कि मृतक दरोगा गाजीपुर के निवासी थे। करीब सप्ताह भर पहले उनकी तैनाती बहजोई थाना में हुई थी।