अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| उ0प्र0 शासन के द्वारा महिलाओं के प्रति चलाये गये मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत थाना हरदुआगंज पुलिस द्वारा 12 घंटे के अन्दर दुष्कर्म में वांछित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया हैं|
जानकारी के मुताबिक शनिवार करीब 17.00 बजे एक महिला नशे की अवस्था मे बरौठा नहर से बुढासी जाने वाले सुनसान रास्ते पर मिली सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर अचेत महिला को वास्ते उपचार सीएचसी हरदुआगंज लाया गया। जहाँ से चिकित्सको के द्वारा उक्त महिला का नशे मे होना बताया तथा बाद प्राथमिक उपचार महिला चिकित्सालय अलीगढ भेजा गया|
उक्त महिला के होश मे आने के पश्चात महिला के द्वारा अपना नाम बताया एवं बताया कि वह जेवर से अपनी माँ से मिलने ग्राम बुढासी थाना हरदुआगंज आयी थी जब वह अपनी माँ से मिलकर वापस अपने घर जा रही थी तभी उसके पूर्व से परिचित वसीम का उसके पास फोन आया जो अपने दोस्त सौरभ के साथ मो0सा0 पर बैठाकर बरौठा नहर के पास ले गया तथा उसको शराब पिलाकर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया । प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 383/2025 धारा 70(1)/351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना हरदुआगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 383/2025 धारा 70(1)/351(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्त 1.वसीम खां पुत्र नन्हे खां निवासी गांव बुढांसी थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ़ 2.सौरभ पुत्र शिशुपाल नि0 ग्राम अकापुर नरौना थाना अतरौली जिला अलीगढ़ को माछुआ पुल के पास गांव बुढासी के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1.वसीम खां पुत्र नन्हे खां निवासी गांव बुढांसी थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ़
2.सौरभ पुत्र शिशुपाल नि0 ग्राम अकापुर नरौना थाना अतरौली जिला अलीगढ़
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री बृजेश कुमार सिंह
2.उ0नि0 श्री किशनपाल सिंह
3.है0का0 746 ईश्वर दयाल
4.का0 130 मुनेन्द्र कुमार

