#रामलीला महोत्सव: हरदुआगंज क़ी ढ़ाई सौ साल पुरानी रामलीला मंचन में इस बार क्या हैं ख़ास... देखिये ग्राउंड जीरो रिपोर्ट!

Aligarh Media Desk

 


अलीगढ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| कस्बे में शनिवार की रात गणेश पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ हुआ इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत उपेंद्र सिंह नीतू ने फीता काटकर किया भगवान श्री राम के जय घोष के साथ गणेश वंदना भी हुई इससे रामलीला का प्रांगण राम मय हो गया तथा वहीं पर दर्शको ने भगवान श्री राम के नारे लगाए और वही फूलों का हार पहना कर जोरदार  स्वागत किया|

 रामलीला के कलाकारों ने नारद मोह लीला मंचन किया| हरदुआगंज के निवासी स्थानीय लोगों का कहना है कि हमारे ढाई सौ वर्ष पहले शुरू हुई थी जब कोई रामलीला की जगह निश्चित नहीं थी और लोग घरों से कपड़े लाकर रामलीला का मंच  सजाकर राम लीला मंच बनाते थे|

..रामलीला में प्रोजेक्टर से जीवंत होंगे दृश्य 

इस बार रामलीला महोत्सव को और आकर्षक बनाने के लिए प्रबंध समिति ने नया प्रयोग किया है प्रबंधक मनोज चौहान व चेयरमैन राजेश यादव ने बताया कि मंच पर परंपरागत पर्दों की जगह आधुनिक प्रोजेक्टर लगाए गए हैं ये प्रोजेक्टर मंचन के अनुसार दृश्यों को बदलकर दर्शकों को वास्तविकता का अनुभव कराएंगे इस तकनीक से रामलीला के दृश्य और जीवंत होंगे। शुक्रवार को आयोजन की तैयारियों में कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, डा. राजीव लोचन, रवेंद्र शर्मा, केके राघव, जगवीर चौहान, अजय चौहान, अमित सक्सेना, कुंवरपाल चौधरी सहित अन्य सदस्य जुटे रहे। कस्बे में रामलीला के प्रति दर्शकों में भी उत्साह है।

 आज के इस अवसर पर अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश मितल उमेश चंद्र पाठक, साहब सिंह यादव, जगबीर सिंह चौहान, अरविंद गोयल, डॉ राजीव लोचन, रविंद्र कुमार शर्मा, के.के. राघव रौदाश सिंह चौहान पूर्व प्रधान, महावीर सिंह गागा, विनोद नीतू सोनी, प्रदीप कुमार चौहान, बंटी चौहान, अमित सक्सेना, संजय मारवाड़ी, नितिन गुप्ता, शुभम गोयल, कुंवर पाल चौधरी, अजय चौहान,आदि मौजूद रहे|

        (...हरदुआगंज से लाखन सिंह की खास रिपोर्ट)