प्रत्येक पत्रकार की योग्यता अनुसार मिलना चाहिए योजनाओं का लाभ – मुकेश सिंह जिलाध्यक्ष
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (RPSP) की मासिक बैठक माह के प्रथम रविवार को संपन्न हुई। बैठक में जिलेभर से पत्रकार साथी शामिल हुए और संगठन की गतिविधियों पर चर्चा की गई।जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि परिषद का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी श्रमजीवी पत्रकार सुरक्षा के साथ साथ सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को पात्रतानुसार योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और जिला स्तर से पात्रता प्रमाणित कर आगे की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी। यदि इस प्रक्रिया में किसी प्रकार का व्यवधान आता है, तो संगठन उच्च स्तर पर भी पत्रकारों की मदद करेगा।
बैठक में प्रवक्ता जितेंद्र सिंह ने सुझाव दिया कि जिला स्तर पर शीघ्र ही एक वर्कशॉप आयोजित किया जाएगा । इस वर्कशॉप में पत्रकारों को समाचार संकलन से जुड़ी सामान्य जानकारी, विभागीय नियम व आवश्यक सावधानियों के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें वरिष्ठ पत्रकारों व सेवानिवृत्त अधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा ताकि पत्रकारिता के हर क्षेत्र में साथी बेबाक होकर कार्य कर सकें।
सदस्य कमल सिंह ने पत्रकार एकता पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि संगठनात्मक मजबूती तभी आएगी जब सभी साथी व्यक्तिगत अहम से ऊपर उठकर एकजुट होंगे। इस पर जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह ने स्पष्ट किया कि अक्सर पत्रकार अपने आप को सर्वे–सर्वा समझते हैं, यही कारण है कि संगठनात्मक एकता में बाधा आती है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को अधिवक्ता संगठनों व कार्यपालिका संगठनों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
बैठक में सोनपाल वार्ष्णेय ‘सोनू’ ने भी पत्रकार हित से जुड़े अपने विचार रखे। बैठक में योगेश कुमार गुप्ता, मोहित प्रताप सिंह, कमल सिंह, निहाल शर्मा सोनू, आलेश कुमार, मानिक जैन, सोनपाल वार्ष्णेय सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे। वहीं, कई पत्रकार साथी व्यक्तिगत कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो सके, लेकिन सभी ने बैठक की सफलता पर शुभकामनाएं दीं।

