बीट बुक की अच्छी जानकारी रखने पर आरक्षी सचिन कुमार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नें किया पुरुष्कृत

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अमृत जैन के द्वारा अपने कार्यालय में देहात क्षेत्र के थानों के बीट आरक्षियों की बीट बुक चेकिंग के क्रम में थाना गौण्डा पर तैनात आरक्षी 1429 सचिन कुमार(212021435) थाना गोण्डा जनपद अलीगढ़ का अपने बीट क्षेत्र अच्छी जानकारी तथा इनका टर्न आउट, शारीरिक दक्षता बहुत अच्छी पायी गयी। उत्साहवर्धन हेतु आरक्षी 1429 सचिन कुमार को 500/- रुपये के नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया ।


बीट बुक पुलिस का मूलभूत दस्तावेज है, जिससे बीट क्षेत्र की गतिविधियाँ, अपराध की स्थिति तथा संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी समय पर संकलित और संप्रेषित की जा सकती है। इससे न केवल अपराध नियंत्रण में सहायता मिलती है, बल्कि जनता के साथ पुलिस की बेहतर संवाद व्यवस्था भी स्थापित होती है।