20 सितम्बर तक होंगे पंजीकरण एवं 21 सितम्बर से 25 दिसम्बर तक होंगी प्रतियोगिताएं

Aligarh Media Desk


सांसद खेल महोत्सव: छिपी प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा मंच

गाँव-गाँव और गली-गली से सामने आएंगी प्रतिभाएं

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: सांसद खेल महोत्सव अब गांव-गांव और गली-गली की छिपी खेल प्रतिभाओं को बड़ा मंच देने जा रहा है। मा0 सांसद श्री सतीश कुमार गौतम ने कहा कि अब खिलाड़ियों के चयन में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होता, योग्य खिलाड़ी ही आगे बढ़ते हैं और पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

सांसद खेल महोत्सव आगामी 21 सितम्बर से आरंभ होकर 25 दिसम्बर तक आयोजित होगा, जिसमें सभी वर्गों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे। इस संबंध में कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मा0 सांसद श्री गौतम ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने खेलों को गांव-गांव तक पहुँचाया है। खेलों की संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने जिले के अधिक से अधिक खिलाड़ियों का पंजीकरण सुनिश्चित कराने के लिए शिक्षण संस्थाओं को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण 29 अगस्त से 20 सितम्बर 2025 तक होंगे। प्रतिभागी आयु वर्ग 12 से 17 वर्ष एवं 17 वर्ष से अधिक ओपन वर्ग में पंजीकृत हो सकेंगे। पंजीकरण केंद्र सरकार द्वारा जारी मोबाइल एप के माध्यम से होगा। खेलों का आयोजन ग्राम, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर होगा। खेल दो श्रेणियों में होंगे। राष्ट्रीय खेल में एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, बॉलीवाल, फुटबॉल और क्षेत्रीय खेल में रस्साकसी, पंजा कुश्ती, खो-खो होंगे। जनपदीय प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन, पावर लिफ्टिंग, कराटे, ताइक्वांडो, योग, मिनी मैराथन होंगे। वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, मूक बधिर एवं थर्ड जेण्डर के लिए रस्साकसी, क्रिकेट एवं योग को रखा गया है। 

मा0 सांसद श्री गौतम ने खिलाड़ियों, अभिभावकों एवं शिक्षण संस्थानों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर खेल महोत्सव को सफल बनाएं और जिले की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने में योगदान दें।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा कृष्ण पाल सिंह, जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा, जिलाधिकारी संजीव रंजन, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम पंकज कुमार, सीएमओ डॉ0 नीरज त्यागी, पीडी भालचंद त्रिपाठी, डीडीओ आलोक आर्या, डीसी मनरेगा अनुज सक्सेना, डीआईओएस पूरन सिंह, बीएसए राकेश कुमार, ओलम्पिक संघ से मज़हर-उल-कमर, जिला युवा अधिकारी तन्वी अग्रवाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन, अर्जुन फकीरा, युवा कल्याण अधिकारी जे0पी0 सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख, बीडीओ, एडीओ, अधिकारीगण एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

----