गुमशुदा मोबाइल खोजकर पुलिस नें उनके स्वामियों को किया सुपुर्द

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| सी.ई.आई.आर. पोर्टल पर पंजीकृत खोये/गिरे हुए 209 मोबाइल फोन को सर्विलान्स /स्वॉट टीम अलीगढ़ व विभिन्न थानों की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए गुमशुदा मोबाइल खोजकर उनके स्वामियों को किये सुपुर्द ।

CEIR पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए विभिन्न कम्पनियों के कुल 209 अदद गिरे/खोये मल्टीमीडिया मोबाइल फोन किये बरामद।

बरामदशुदा मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत ₹ 38, 55, 000/- (अडतीस लाख, पचपन हजार रुपये)

एसपी क्राइम द्वारा बरामद शुदा मोबाइलों को उनके स्वामियों को किया गया वितरित, अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर लोगों के खिल उठे चेहरे

अलीगढ़ पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए किया हृदय से धन्यवाद

अलीगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 209 अदद गिरे/खोये विभिन्न कंपनियों के मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद, बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत 38 लाख 55 हजार रुपये।


श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा CEIR पोर्टल पर खोये/गिरे मोबाइलों से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए सर्विलांस की टीम को गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी हेतु दिये गये आदेश- निर्देशों के क्रम में, पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती ममता कुरील के निर्देशन में सर्विलांस सेल व थानों की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अथक प्रयास से विभिन्न कम्पनियों के कुल 209 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन कीमत करीब 38 लाख 55 हजार रुपये बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । 


आज दिनांक 04.09.2025 को पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती ममता कुरील द्वारा पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में बरामद शुदा मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया ।प्राप्त प्रार्थना पत्र के आवेदकों द्वारा अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एसएसपी अलीगढ़ व स्वाट/सर्विलांस टीमों को धन्यवाद प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। 


बरामदगी का विवरण-

209 अदद विभिन्न कम्पनियों के मल्टीमीडिया मोबाइल फोन कीमत करीब 38 लाख 55 हजार रूपये ।


पूर्व बरामदगी का विवरण-

1. दिनांक 18.03.2025 को विभिन्न कम्पनीयों के कुल 71 अदद खोये/गिरे मल्टीमीडिया मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत 12 लाख 22 हजार 966 रुपये।

2. दिनांक 25.06.2025 को विभिन्न कम्पनियों के कुल 95 अदद खोये/गिरे मल्टीमीडिया मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत 17 लाख 616 रुपये।

पुलिस टीम-

1. निरीक्षक श्री विपिन यादव- प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम

2. उ0नि0 श्री संदीप- स्वॉट प्रभारी मय टीम