अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा जनपद अलीगढ़ का पदभार ग्रहण किया गया । नवागन्तुक एसएसपी द्वारा गार्द की सलामी ली गई तत्पश्चात जनपद के सभी अधिकारियों द्वारा एसएसपी महोदय का स्वागत किया गया ।
इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, कानून एवं शांति व्यवस्था बनना उन्ही प्राथमिता होगी| और सुदृढ़ता के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने की प्रतिबद्धता एवं मॉडर्न पुलिसिंग पर उनका विशेष जोर रहेगा| वैज्ञानिक तरीकों से अपराध को नियंत्रित किया जाएगा।
सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी निष्पक्षता और इमानदारी के साथ जनता की समस्याओं को हल करें और जनता के बीच सीधा संवाद रखें। थाने में आने वाले हर पीड़ित को न्याय मिलना चाहिए।