ओलंपियाड परीक्षा में स्कूल टॉपर बनी अलीगढ़ की राधिका, बढ़ाया विद्यालय का गौरव

Aligarh Media Desk


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ । प्रतिभा और मेहनत का अनूठा उदाहरण पेश करते हुए स्थानीय विद्यालय की छात्रा राधिका ने ओलंपियाड परीक्षा में स्कूल टॉप कर सबका दिल जीत लिया। अपनी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए राधिका को विद्यालय प्रबंधन की ओर से विशेष इनाम और सम्मान पत्र प्रदान किया गया। राधिका ने गणित एवं विज्ञान विषय में शानदार प्रदर्शन किया और उच्चतम अंक हासिल कर पूरे विद्यालय का नाम रोशन किया। 


पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय के प्राचार्य ने राधिका को मेडल और इनाम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रबंधक विनोद सिंघल ने कहा कि राधिका की सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने बताया कि मेहनत, लगन और अनुशासन से ही बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं। राधिका ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों और माता-पिता को दिया। उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन और निरंतर अभ्यास से कोई भी छात्र ऊँचाइयों तक पहुँच सकता है। 


कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों और विद्यार्थियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से राधिका का स्वागत किया। साथ ही यह उम्मीद जताई कि आने वाले समय में वह और भी बड़ी सफलताएं अर्जित कर विद्यालय और शहर का नाम रोशन करेगी।