‘विकसित भारत’ थीम पर 18 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जिलेभर में होंगे विविध कार्यक्रम
अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ 13 सितम्बर (सू0वि0): मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस (17 सितम्बर) से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) तक पूरे देश की तरह अलीगढ़ में भी “सेवा पखवाड़ा-2025” का आयोजन किया जाएगा। इस अवधि में ‘विकसित भारत’ की थीम पर विभिन्न विभागों द्वारा सेवा एवं जनकल्याण से जुड़ी गतिविधियाँ, जन-जागरूकता कार्यक्रम और सांस्कृतिक आयोजन होंगे।
मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों के तहत जिले में विशेष रूप से विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिताएं और कलक्ट्रेट पार्क में मा0 प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के साथ ही विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल भारत एवं विकासोन्मुखी प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। डीआईओएस के नेतृत्व में होने वाली चित्रकला प्रतियोगिताएं 17 से 30 सितम्बर तक आयोजित होंगी। इनमें जूनियर, सीनियर और सामान्य वर्ग रखे गए हैं। सामान्य वर्ग में कोई भी इच्छुक कलाकार अथवा कला प्रेमी भाग ले सकेगा। प्रतियोगिता के संचालन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को नोडल अधिकारी और सीनियर वर्ग के लिए राजकीय महाविद्यालय के नामित प्राध्यापक को सह-नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि विजेताओं को 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक वर्ग में प्रथम पुरस्कार 51,000, द्वितीय 21,000 और तृतीय 11,000 के साथ फ्रेमयुक्त प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। विजेता पेंटिंग्स को 15 अक्टूबर तक राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ प्रेषित किया जाएगा। राज्य स्तर पर चयनित कृतियों की प्रदर्शनी उत्तर प्रदेश दिवस-2026 पर लगेगी, जहाँ श्रेष्ठ कलाकारों को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
सीडीओ ने बताया कि सेवा पखवाड़े का शुभारम्भ 17 सितम्बर को लखनऊ में प्रदर्शनी से होगा, जबकि जिले में 18 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक कलक्ट्रेट पार्क में प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार सभी कार्यक्रम भव्य एवं गरिमामयी ढंग से सम्पन्न होंगे और जिओ-टैगिंग सहित विवरण sevapakhwara25@gmail-com पर प्रेषित किए जाएंगे।