अलीगढ मीडिया डिजिटल हरदुआगंज : कस्बा के थाना चौराहे पर रविवार बीती रात बाइक सवार को तेज रफ्तार ईको कार सवार रौंद कर भाग गया। हादसे में बाइक सवार गम्भीररूप से घायल हो गया। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। रविवार रात सवा नौ थाना हरदुआगंज चौराहे पर बाइक सवार सड़क किनारे खड़ा था, तभी अतरौली की ओर से तेज गति से आई ईको कार ने बाइक को रौंद दिया। तेज टक्कर से बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरा, बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
तेज आवाज सुनकर पुलिस व आसपास के लोग दौड़े तब तक टक्कर मारकर ईको कार सवार अलीगढ़ की ओर भाग निकला। बाइक सवार सिर में गंभीर चोट व पैर में फ्रेक्चर हो गया। जिसे पुलिस बेहोशी हालत में स्थानीय सीएचसी लेकर पहुंची जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जेएन मेडिकल कालेज भेज दिया गया। बेहोश होने से बाइक सवार का नाम ज्ञात नहीं हो सका पुलिस ईको की तलाश में जुटी है।
(_हरदुआगंज से लाखन सिंह की रिपोर्ट_)