फर्जी जन्म प्रमाण पत्र तैयार कर साइबर फ्रॉड की घटना करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह का किया फर्दाफाश

Aligarh Media Desk

थाना पालीमुकीमपुर पुलिस व क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग देहात की संयुक्त टीमों को मिली बड़ी सफलता 

ग्राम सचिव की सरकारी आईडी हैक कर 16 राज्यों में 597 फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गैंग के 06 शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार 

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ | जनसुनवाई के दौरान ग्राम दत्ताचोली बुजुर्ग के ग्राम सचिव नागेन्द्र सिंह द्वारा प्रा0पत्र दिया गया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरी CRS पोर्टल लोगिन एडमिन आईडी हैक करके 16 राज्यों में 597 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बना दिये गये हैं । श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थानाध्यक्ष थाना पालीमुकीमपुर को आदेशित करते हुये उक्त प्रार्थना पत्र पर अभियोग मु0अ0सं0 242/2025 धारा 318(4) BNS व 66(D) IT Act में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। अभियोग पंजीकृत कर अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु अपने निर्देशन में क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग देहात व थाना छर्रा व थाना पालीमुकीमपुर की संयुक्त टीमो का गठन किया गया । संयुक्त गठिन टीमो द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर 06 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया । जिनके पास 05 लैपटॉप व 13 मोबाईल फोन व 946 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जिसमें ग्राम पंचायत दत्ताचोली बुजुर्ग थाना पाली मुकीमपुर जिला अलीगढ़ के कुल 522 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बरामद हुये, अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । 

 अपराध की रोकथाम हेतु शातिर किस्म के अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व आपरेशन प्रहार के तहत व श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय, जनपद अलीगढ़ के निर्देशन में व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक छर्रा, जनपद अलीगढ़ के पर्यवेक्षण में थाना छर्रा एव थाना पालीमुकीमपुर पुलिस एवं क्रिमिनल इंटेलिजेन्स विंग देहात द्वारा साइबर सैल के सहयोग से थाना पालीमुकीमपुर पर ग्राम सचिव की सरकारी आईडी हैक करके फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 242/2025 धारा 318(4)/336(2)/338/61(2) BNS व 66(D) IT Act  से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.सचिन पुत्र उमेशचन्द्र नि0 कासिमपुर नागरी थाना पालीमुकीमपुर जनपद अलीगढ़ 2.पंकज पुत्र पप्पू नि0 मिश्रखेडा थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव 3.आशीष पुत्र सुरेश नि0 ग्राम अढौली थाना ऊझानी जनपद बदायूं 4.दशरथ रजक पुत्र कडोर रजक नि0 ग्राम बिजौर बागड़ जनपद निवाड़ी मध्य प्रदेश 5.सूरज रजक पुत्र कडोर रजक नि0 ग्राम बिजौर बागड जनपद निवाड़ी मध्य प्रदेश 6.जय सुभाष पुत्र राजपुतान नि0 ग्राम वीरपुर थाना माल तहसील मलियाबाद जनपद लखनऊ को मय 5 लैपटॉप, 13 मोबाइल फोन, 976 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, 05 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड आदि सामान के साथ ग्राम पाली छर्रा रोड पर ग्राम नगला बिजौली रोड के पास बने यात्री शेड के पास से गिरफ्तार किया गया । 


अपराध का करने का तरीका-

1.ग्राम पंचायत सचिव की CRS पोर्टल लागिन एडमिन आईडी हैक करके फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाना ।

उक्त घटना में प्रकाश में आये अभियुक्तगणो द्वारा आर्थिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत सचिव की CRS पोर्टल एडमिन आईडी का अनाधिकृत तरीके से प्रयोग कर आम जन मानस के बायोडाटा( नाम व पता,  जन्मतिथि, माता - पिता का नाम , पता व आधार कार्ड नम्बर )  एकत्रित कर , बायोडाटा का वैरिफिकेशन किये बिना वाहट्सऐप के जरिये फारवर्ड कर दूसरे साथी तक पहुँचाना व दूसरे साथी द्वारा आपरेटर आईडी चला रहे तीसरे साथी को भेजना जिससे आम जनमानस के बायोडाटा को आपरेटर आईडी का प्रयोग कर फिंडिग करना तथा हैक की गई ग्राम पंचायत सचिव की  एडमिन आईडी चला रहे अन्य साथी द्वारा अप्रूव करके फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाकर तैयार करना तथा फर्जी जन्म प्रमाण पत्र को डाउनलाड कर वापस वाहटस्एप के जरिये सम्बन्धित जनमानस को वापस पहुँचाना।


2. बिना वेरीफिकेशन किये हुए फर्जी आधार कार्ड में लगे मोबाईल नम्बर व जन्मतिथि को बदलना ।

  प्रकाश में आये अभियुक्तगणो द्वारा आर्थिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आधार कार्ड बनाने के लिये आम जन मानस का बायोडाटा एकत्र कर आधार कार्ड में लगे मोबाईल नम्बर व जन्मतिथि को बिना कोई वैरिफिकेशन किये हुए प्राईवेट पोर्टल (rps..uidailtd.com) का प्रयोग कर बदलना।


3. लर्निंग ड्राइविंग  लाइसेंस के एक्जाम को अनाधिकृत तरीके से पास करवाना ।

 अभियुक्तगण द्वारा आर्थिक लाभ लेने के उद्देश्य से सरकारी पोर्टल परिवहन सेवा parivahan.gov.in का अनाधिकृत प्रयोग कर आम जनमानस से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिये रजिस्टर्ड नम्बर, जन्मतिथि व पासवर्ड प्राप्त कर एक्जाम पास कराना। अनाधिकृत प्राईवेट पोर्टल (.portalwala.shop) का प्रयोग कर कैमरे के सामने लाईव आने की आवश्यकता को स्किप कर अनाधिकृत तरीके से एग्जाम पास कराना।

4. निजी पोर्टल बनाकर अवैध तरीके से सरकारी सेवाओं का लाभ दिलाना ।

अभियुक्तगण द्वारा आर्थिक लाभ लेने के उद्देश्य से आम जनमानस के बायोडाटा को एकत्र कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  का लाभ दिलाने के लिये किसान सम्मान निधि की सरकारी वैबसाईट pmkisan.gov.in का अनाधिकृत तरीके प्रयोग कर अनुचित लाभ दिलाना।


5. आधार कार्ड में पता बदलने हेतु फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाना।

     अभियुक्तगण द्वारा आर्थिक लाभ लेने के उद्देश्य से जनमानस के बायोडाटा को एकत्र कर बायोडाटा का बिना वैरिफिकेशन किये हुए अनाधिकृत निजी पोर्टल (documents portal) का प्रयोग कर फर्जी निवास प्रमाण बनाकर आधार कार्ड में पता बदलना ।


गिरफ्तारी का स्थान-

ग्राम पाली छर्रा रोड पर ग्राम नगला बिजौली रोड के पास बने यात्री शेड के पास थाना पालीमुकीमपुर जनपद अलीगढ़


अभियुक्तों से बरामदगी-

1.सचिन कुमार पुत्र उमेश चन्द्र शर्मा नि0 कासीमपुर नागरी थाना पालीमुकीमपुर जनपद अलीगढ़ 

155 अदद फर्जी जन्म प्रमाण पत्र , रमन पुत्र कल्यान सिंह की हाईस्कूल की छायाप्रति व आधार कार्ड की छायाप्रति, गुड्डू पुत्र मुकेश की हाईस्कूल की छायाप्रति व आधार कार्ड की छायाप्रति , 1 लैपटाप रंग  काला एसर , 1 मोबाइल रंग आसमान वन प्लस कम्पनी 


 2. पंकज कुमार पुत्र पप्पू नि0 ग्राम मिस्रखेडा थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव 

121 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र , 02 मोबाइल फोन रियल मी फाइव जी रंग ग्रे व आईफोन 13 रंग सफेद 


3. आशीष उर्फ आशू पुत्र सुरेश नि0 ग्राम अडौली थाना उझानी जनपद बदायूं 

128  फर्जी जन्म प्रमाण पत्र व एक अदद एफआईआर कापी, 1 अदद लैपटाप लेनोवो रंग काला , 02 मोबाइल फोन वीवो टी 4 फाइव जी रंग आसमानी व रियल मी जीटी 6 टी रंग ग्रे ।


4. दशरथ रजक उर्फ सुरेन्द्र पुत्र कडोर रजक नि0 ग्राम बिजौर बागड जनपद निवाडी मध्य प्रदेश

64 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र , अभि0 के 05 आधार कार्ड पता अलग अलग , 1 पैन कार्ड , 1 लैपटाप डेल कम्पनी रंग काला, 01 थम्ब इंप्रेशन मशीन , 03 मोबाइल रेड मी रंग आसमानी , ओप्पो 13 फाइव जी रंग काला , एमआई रंग हल्का गुलाबी


5. सूरज रजक पुत्र कडोर रजक नि0 ग्राम बिजौर बागड जनपद निवाडी मध्य प्रदेश 

273 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, 02 मोहर ग्राम सचिव ग्राम पंचायत बाघाट व सरपंच ग्राम पंचायत बाघाट जिला निवाडी मध्य प्रदेश , 01 लैपटाप डेल कम्पनी रंग काला , 02 मोबाइल वीवो वाई-400 फाइव जी रंग मेहँदी व वीवो रंग नीला । 


6. जय सुभाष पुत्र राजपुतान नि0 ग्राम बीरपुर थाना माल तहसील मलिहाबाद जनपद लखनऊ 

235 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, 01 लैपटाप एच.पी कम्पनी रंग ग्रे, 03 मोबाइल सैमसंग गेलेक्सी एस 23 अल्ट्रा, ओप्पो ए 59 रंग सफेद, वीवो टी-4 फाइव जी रंग आसमानी 


*आपरधिक इतिहासः-* 

आशीष पुत्र सुरेश नि0 ग्राम अडौली थाना उझानी जनपद बदायूं

1.मु0अ0सं0 67/25 धारा 318(4)/316(2)/338/340(2)/352/351(3)/336(3) व 36/25 आधार कार्ड वित्तीय और अन्य सब्सिडी लाभ और लक्षित वितरण अधिनियम थाना बहजोई जनपद संभल

2. मु0अ0सं0 242/25 धारा 318(4)/336(2)/338/61(2) BNS व 66(D) IT Act  


1. सचिन कुमार पुत्र उमेश चन्द्र शर्मा नि0 कासीमपुर नागरी थाना पालीमुकीमपुर जनपद अलीगढ

 मु0अ0सं0 242/25 धारा 318(4)/336(2)/338/61(2) BNS व 66(D) IT Act  


2. पंकज कुमार पुत्र पप्पू नि0 ग्राम मिस्रखेडा थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव 

मु0अ0सं0 242/25 धारा 318(4)/336(2)/338/61(2) BNS व 66(D) IT Act 

 

3. आशीष पुत्र सुरेश नि0 ग्राम अडौली थाना उझानी जनपद बदायूं 

मु0अ0सं0 242/25 धारा 318(4)/336(2)/338/61(2) BNS व 66(D) IT Act  


 4. दशरथ रजक पुत्र कडोर रजक नि0 ग्राम बिजौर बागड जनपद निवाडी मध्य प्रदेश

मु0अ0सं0 242/25 धारा 318(4)/336(2)/338/61(2) BNS व 66(D) IT Act  


5.  सूरज रजक पुत्र कडोर रजक नि0 ग्राम बिजौर बागड जनपद निवाडी मध्य प्रदेश 

मु0अ0सं0 242/25 धारा 318(4)/336(2)/338/61(2) BNS व 66(D) IT Act  


6. जय सुभाष पुत्र राजपुतान नि0 ग्राम बीरपुर थाना माल तहसील मलिहाबाद जनपद लखनऊ 

मु0अ0सं0 242/25 धारा 318(4)/336(2)/338/61(2) BNS व 66(D) IT Act