अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य रबी की फसल से पहले कराया जाता है। इसी कम में आगामी रबी की फसल के लिए जिला अलीगढ़ की नहरों की सिल्ट सफाई के कार्यों का शुभारम्भ हो गया। कोल विधायक श्री अनिल पाराशर ने कल जुल्लूपुर सिहौर के पास हाईवे कासिंग पर पहुँचकर विधिवत् हवन पूजा के उपरान्त फीता काटकर सिंचाई विभाग द्वारा नहरों पर कराये जा रहे सिल्ट सफाई के कार्यो का शुभारम्भ किया गया।
इससे पूर्व अधिशासी अभियन्ता सिंचाई श्री राजेन्द्र कुमार ने कोल विधायक श्री अनिल पाराशर का फूलों का गुलदस्ता देकर और माला पहनाकर स्वागत किया एवं कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आभार प्रकट किया। इसके बाद मौके पर मौजूद सभी लोगों ने नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य सकुशल सम्पन्न होने एवं उसका भरपूर लाभ किसानों को प्राप्त होने की कामना के साथ हवन में सामग्री की आहूति दी गई। बाद में कोल विधायक ने फीता काटकर कार्यों का शुभारम्भ किया गया। मौके पर अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई ने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप नहरों की सिल्ट सफाई के कार्य को गुणवत्तापूर्ण रूप से सम्पन्न कराने का आश्वासन दिया गया तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों और किसानों को कार्य में सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया गया। कार्यकम में श्री योगेन्द्र पाल सिंह (लालू) पूर्व ब्लॉक प्रमुख धनीपुर, श्री राधेश्याम जी मण्डल मंत्री भा०ज०पा०, श्री पिंकू सहायक अभियन्ता एवं सिंचाई विभाग के अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद थे।


