अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ | उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के गांव बुलाकगढ़ी में ग्रामीणों के बीच शनिवार की सुबह उस वक्त तनाव का माहौल पैदा हो गया| जब अराजक तत्वों ने इलाके का माहौल खराब करने के चलते मंदिर की दीवारों पर “आई लव मोहम्मद” के स्लोगन लिख दिए| सूचना पर करणी सेना के पदाधिकारी गाँव पहुंच गए और फिर लोधा थाने पर पहुँचकर तहरीर दी| तहरीर के मुताबिक गाँव के कई मंदिर की दीवारों पर आई लव मोहम्मद" (i love mohmad) के स्लोगन लिखे हुए देख ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया| और सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी समेत इलाका पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए| पुलिस नें मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मंदिर की दीवारों पर लिखे गए आई लव मोहम्मद के स्लोगन को मिटवाते हुए दीवारों को साफ कर दिया| पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों को चिन्हित करने की कोशिश करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है|
बुलाकगढ़ी गांव में मंदिर की दीवारों पर लिखे गए आई लव मोहम्मद के स्लोगन को लेकर क्षेत्राधिकारी गभाना नें संजीव तोमर ने बताया कि पुलिस को मंदिर की दीवारों पर चार जगहों पर आई लव मोहम्मद के स्लोगन लिखे हुए पाए गए है| जिनको पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर शांति व्यवस्था के मद्देनज़र मंदिर की दीवारों पर लिखवा गए आई लव मोहम्मद के स्लोगन को मिटवा दिया गया| ग्रामीणों की तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी| वही इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज में शरारती तत्वों को तलाशने की कोशिश करते हुए पुलिस द्वारा वर्कआउट करने के लिए अन्य प्रयास किये जा रहे हैं|

