भारतीय हलधर किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रंजीत चौधरी के दखल के बाद दर्ज हुईं FIR में बड़ी कार्रवाई
अलीगढ मीडिया डिजिटल, पिसावा: अलीगढ जनपद क़ी पिसावा कोतवाली क्षेत्र के गांव मीरपुर दहोडा में शराब के ठेके पर मंगलवार को किसान नेता और उसके परिजनों से मारपीट, जान से मारने की नीयत से हमला करने व दुकान में रखे रुपये लूटने के मामले में कोतवाली पुलिस ने चार आरोपितों को गांव कारह कादिलपुर में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
आपको बताते चले कि अलीगढ मीडिया पर ख़बर चलाये जाने के बाद पुलिस हरकत में आई और कड़ी कार्रवाई क़ी| भारतीय हलधर किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रंजीत चौधरी नें बताया कि शराब के ठेके के सेल्समैन संतोष शर्मा ने ठेके पर मारपीट लूट व जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए गांव कारह कादिलपुर के कृष्णपाल, सुशील, गजेंद्र, पंकज के अलावा 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस क़ी मौजूदगी में हुईं इस घटना की वीडियो भी सामने आई थीं|
वहीं दूसरे पक्ष की ओर से गांव कारह कादिलपुर के कृष्ण कुमार ने भी गांव भोजाका की विमलेश देवी, गांव मीरपुर दहोड़ा के संतोष, राहुल व मनोरमा देवी के खिलाफ कोल्डड्रिंक के पुनः रुपये मांगने का विरोध करने पर धारदार पलटा से प्रहार करने, छुट्टी वाले दिन भी शराब बेचने व जान से मारने की धमकी देने का - आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। मामले में शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने गांव में दबिश देकर चारों आरोपितों को जेल भेज दिया है।
थाना पिसावा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 - 196/2025 धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/352/351(3)/333/109(1) बीएनएस से सम्बन्धित 04 वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में कार्यवाही
थाना पिसावा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-196/2025 धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/352/351(3)/333/109(1) बीएनएस में वांछित 4 अभियुक्तगण 1.कृष्णपाल पुत्र गजेन्द्र, 2.सुशील पुत्र गजेन्द्र 3.गजेन्द्र पुत्र गुलाब सिहं 4.पंकज उर्फ यशवीर पुत्र गजेन्द्र निवासीगण कारह कादिलपुर थाना पिसावा जनपद अलीगढ़ को ग्राम कारह कादिलपुर थाना पिसावा से मय घटना में प्रुयक्त डंडों के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण–
1.कृष्णपाल पुत्र गजेन्द्र निवासी कारह कादिलपुर थाना पिसावा जनपद अलीगढ़
2.सुशील पुत्र गजेन्द्र निवासी कारह कादिलपुर थाना पिसावा जनपद अलीगढ़
3.गजेन्द्र पुत्र गुलाब सिहं निवासी कारह कादिलपुर थाना पिसावा जनपद अलीगढ़
4.पंकज उर्फ यशवीर पुत्र गजेन्द्र निवासी कारह कादिलपुर थाना पिसावा अलीगढ़
गिरफ्तारी का स्थान-
ग्राम कारह कादिलपुर
👉गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक रवि चन्द्रवाल
2.उ0नि0 श्री विकास चौहान
3.हे0कां0 सोमेन्द्र सिंह
4.कां0 राहुल बैसला
5.कां0 मौहम्मद जाहिद

