मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक आयोजित

Chanchal Varma

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जवां पर एएनएम एवं आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सहयोगात्मक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्साधिकारी अलीगढ़ डॉ. नीरज त्यागी द्वारा की गई। बैठक में गर्भवती माताओं एवं किशोरियों की स्वास्थ्य देखभाल में सुधार, शीघ्र पंजीकरण, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, आयरन-फोलिक एसिड के नियमित सेवन तथा पोषण परामर्श के माध्यम से जनसमुदाय को अधिकाधिक जागरूक करने पर विशेष बल दिया गया।


महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन एवं प्रेरणा हेतु कुछ एएनएम कार्यकर्ताओं को बैठक की अध्यक्षता का अवसर भी प्रदान किया गया। मिशन शक्ति के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों से टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया गया।