अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार के निर्देशन में मंगलवार को नुमाइश ग्राउंड में आयोजित यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेले के अंतर्गत “शक्ति संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका अग्रवाल ने किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी जानकारियां दीं, वहीं ताइक्वांडो रेफरी श्रीमती शालिनी चौहान ने आत्मरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि मिशन शक्ति के माध्यम से उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की श्रीमती हितेश कुमारी, सीमा अब्बास, वर्षा शर्मा, सीमा सिंह एवं नीतू सारस्वत उपस्थित रहीं।
----