1 घंटा 19 मिनट लगातार स्केटिंग चलाकर 24 खिलाड़ियों ने बनाये तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|धरमपुर कोर्टयार्ड मैरिस रोड पर अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के खिलाड़ियों ने 1 घंटा 19 मिनट लगातार स्केटिंग चलाकर 24 खिलाड़ियों ने तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड: यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिकन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, जीनियस इंडियन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड और यू.एन.बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड पूर्ण किए । महाराष्ट्र पुणे द्वारा खिलाड़ियों के प्रमाण पत्र और मेडल आने पर खिलाड़ियों को वितरण कर सम्मान समारोह मैं सम्मानित किया गया। इस रिकॉर्ड्स इवेंट में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश स्केटिंग खो-खो संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक विवेक  बंसल और विशिष्ट अतिथि जिला ओलंपिक संघ के महासचिव मजहर उल कमर‌‌ , एएमयू के संगीतकार जॉनी फास्टर और  वरिष्ठ कवि साहित्यकार अशोक अंजुम थे।

 स्केटिग खो खो के उत्तर प्रदेश महासचिव प्रदीप रावत ने तिरंगे झंडे का बैच लगाकर भव्य स्वागत किया । मुख्य अतिथि विवेक बंसल ने स्केटिंग खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा स्केटिंग खेल मानसिक और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है ।युवा खिलाड़ी खेल के माध्यम से मोबाइल से भी दूर रहते हैं और उनका दिमाग और दिल हमेशा स्वस्थ रहता है युवाओं  और छात्रों को मोबाइल से दूरी बनाकर रखना चाहिए। जब विशेष जरूरत हो तभी उसका उपयोग करना चाहिए। जिला ओलंपिक संघ के महासचिव मजहर उल कमर ने कहा आज के दौर में हमें छात्रों को जागरुक कर खिलाड़ी बनना चाहिए मोबाइल ज्यादातर छात्रों के लिए मीठा जहर बन चुका है। इसको सिर्फ खेल के माध्यम से ही सुधर जा सकता है।

महासचिव प्रदीप रावत ने बताया रिकॉर्ड एजेंसियों ने पूरे भारत में 22 शहरों में एक ही समय पर 1 घंटा 19 मिनट लगातार स्केटिंग चलाकर 570 खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड इवेंट में प्रतिभाग किया । इस रिकॉर्ड स्केटिंग इवेंट में अलीगढ़ के 24 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर रिकॉर्ड पूर्ण किया।खिलाड़ियों के सम्मान समारोह का मंच संचालन महासचिव प्रदीप रावत ने किया।

 कार्यक्रम में  इंटरनेशनल ताईकवांडो रैफरी शालिनी चौहान ,खेल प्रभारी शेफाली कपूर, उपाध्यक्ष रेखा चौधरी, राशिद खान, वंशिका चौहान, सुमित कुमार गोविंद सिंह, मनीष कुमार आदि उपस्थिति रहे है। सम्मान समारोह में  खिलाड़ी मोहम्मद मुस्तफा खान, वंश भारद्वाज, कुनाल, योग कुमार, संकल्प मित्तल, प्रत्यूषा एस चौहान, उत्कृष्ट प्रताप सिंह, मंजरी राजपूत, सार्थक सिंह, आयुष पचौरी, सौम्या प्रकाश, इरा मिश्रा, नक्क्ष मिश्रा, अतिक्ष वार्ष्णेय, जयंत शर्मा, मोहम्मद यूसुफ खान, काविनी उपाध्याय, अद्रिजा पाराशर, तृप्ति गुप्ता, राजवीर माहोर, आदित्य ठाकुर, लिवांग गुप्ता, ऐध खुर्शीद, कल्याणी शुक्ला खिलाड़ियों ने रिकॉर्डिंग इवेंट में भाग लिया।