अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, टप्पल| अलीगढ़ के थाना टप्पल में तैनात उपनिरीक्षक राहुल चौधरी की सड़क दुर्घटना में असामयिक दुःखद मृत्यु हो गई थी । सोमवार सुबह को बाद पोस्टमार्टम पुलिस लाइन में मृत उपनिरीक्षक के लिए शोक सलामी का आयोजन किया गया ।
पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज अलीगढ़ श्री प्रभाकर चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री नीरज कुमार जादौन, पुलिस अधीक्षक नगर श्री मृगांक शेखर पाठक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अमृत जैन, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रवीन कुमार यादव, स0पु0अ0 श्री मयंक पाठक, क्षेत्राधिकारी खैर श्री वरुण सिंह सहित अन्य अधिकारियों तथा परिजनों द्वारा पुलिस लाइन में मृतक के पार्थिव शरीर को पुष्पचक्र व रीट अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । सेरिमोनियल गार्द द्वारा शोक सलामी दी गई, साथ ही अधिकारियों द्वारा कंधा देकर अन्तिम विदाई दी गई एवं परिजनों को सांत्वना देकर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया गया । इस दौरान पूरा पुलिस परिवार गमगीन रहा ।

