मिशन शक्ति के तहत कमिश्नरी में हुआ हुआ भव्य दीपोत्सव

Aligarh Media Desk


मिशन शक्ति के तहत कमिश्नरी में हुआ हुआ भव्य दीपोत्सव

मण्डलायुक्त ने दी दीपोत्सव की शुभकामनाएं


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| मण्डलयुक्त संगीता सिंह के मार्गदर्शन में कमिश्नरी परिसर में दीपावली पर्व के अवसर पर मिशन शक्ति की अवधारणा को मूर्त रूप देते हुए भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं कमिश्नरी स्टाफ ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। सभी ने पूरे परिसर को दीपों की आवली से जगमगा दिया। पारम्परिक परिधान में सजी महिलाओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर नारी शक्ति, आत्मनिर्भरता और प्रकाश के प्रतीक उत्सव दीपावली पर अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का संदेश दिया।

मण्डलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने कहा कि दीपावली केवल प्रकाश का त्योहार नहीं बल्कि अंधकार से ज्ञान, असमानता से समानता और निर्बलता से सशक्तता की ओर अग्रसर होने का प्रतीक है। दीपोत्सव कार्यक्रम में फोटोशेसन के उपरांत मण्डलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह समेत अपर आयुक्त अरूण कुमार, वी0के0 सिंह, जेडीसी मंशाराम यादव, जेडी माध्यमिक शिक्षा मनोज गिरी, उप निदेशक अर्थ संख्या अनुला वर्मा, उप निदेशक दिव्यांगजन पारिशा मिश्रा, डीसी एनआरएलएम मंजू त्रिपाठी, डीपीओ के0के0 राय, एडी सूचना संदीप कुमार, रामकथा मर्मज्ञ आचार्य सुनील कौशल, ज्ञानेश शर्मा, समेत कमिश्नरी के सभी कार्मिकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी। 

----