#Harduaganj: उखलाना ग्राम पंचायत में सदस्यगणों को प्रधान नें किया सम्मानित, दीवाली क़ी दी शुभकामनायें!

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज : धनीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत उखलाना में प्रधान ललितेश चौहान नें अपने कार्यकाल को सफलता पूर्वक पूर्ण होने और पंचायत सदस्यों से मिले सहयोग को सराहा| प्रधान पति धर्मेंद्र चौहान नें रविवार को सभी पंचायत सदस्यों को अपने प्रतिष्ठान चौहान ब्रिक उद्योग पर बुलाया और उन्हें दीवाली क़ी मिठाई दी|इस मौके पर प्रधान पति नें सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया| 

      पंचायत सदस्य कु० अलका पुत्री स्व० जितेन्द्र सिंह, श्रीमती ब्रजेश कुमारी पत्नी ओमवीर सिंह, ओमवीर सिंह पुत्र हरी सिंह, जितेन्द्र कुमार पुत्र मोहन लाल, बृजमोहन पुत्र नाथुराम, नीरज कुमार पुत्र स्व० रनवीर, श्रीमती रामराखी पत्नी गौरव चौहान श्रीमती सोनवती, धर्मेन्द्र सिंह चौहान पुत्र स्व० रनवीर सिंह, श्रीमती चंचल देवी पत्नी प्रवीन कुमार, चरन सिंह पुत्र राजवीर सिंह, गिर्राज किशोर पुत्र स्व० डालचन्द्र, श्रीमती बृजरानी पत्नी घमण्ड़ी सिंह नें सयुक्त रूप से इस मौके पर एक दूसरे को बधाई दी|