किसान यूनियन के पदाधिकारी पर जानलेवा हमला 35 हजार लूट कर भागे हमलावर यूनियन ने जताया विरोध
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, पिसावा (अलीगढ़)| संतोष कुमार पुत्र देवी शरण शर्मा भारतीय हलधर किसान यूनियन के पदाधिकारी हैं, वह अपना जीवन यापन करने के लिए मीरपुर दहोरा स्थित ठेके पर सेल्समैन का कार्य करते हैं 21 अक्टूबर को समय कभी 5:00 बजे कृष्ण पाल पुत्र गजेंद्र शराब लेने के लिए ठेके पर पहुंचा किसी बात को लेकर दोनों में कहां सुनी हो गई जिस पर कृष्ण पाल ने संतोष कुमार सेल्समैन को पीटना शुरू कर दिया और और अपने गांव फोन कर परिजनों सहित 30-40 लोगों को बुलाकर सेल्समैन के साथ मारपीट की| जिससे दिस इस सेल्समैन के काफी गंभीर गंभीर चोटे आए सूचना पर सेल्समैन के परिजन घटनास्थल पहुंचे हमलावर कृष्णपाल ने अपने परिजनों के सहयोग से लाठी डंडे पर से इत्यादि लेस होकर सेल्समैन के परिजनों को भी बेरहमी से पीटा|
पुलिस से भी बेखौफ रहे हमलावर
घटना की सूचना पर घटनास्थल में पहुंची पुलिस भी कुछ नहीं कर सकी पुलिस के सामने ही हमलावर बेखौफ होकर लाठी डंडे सेल्समैन और उसके परिजनों पर चलाते रहे|
हरदुआगंज थानें में चर्चित रहें हैं रवि चन्द्रवाल
पिसावा थाने हाल ही में पहुँचे रवि चंद्रवाल चर्चित रहें हैं| हरदुआगंज थाने में अपने कार्यकाल में थाने को बसूली का अड्डा बनाने वाले सर्वश्रेष्ठ थाना प्रभारी रहें हैं जिन्हे हरदुआगंज से निलंबित किये जाने के बाद तत्कालीन एसएसपी नें सम्मानित भी किया था| पिसाबा में पहुंचते ही लूट के बाद बबाल क़ी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं|
सेल्समैन है भारतीय हलधर किसान यूनियन के पदाधिकारी
घटना की सूचना पाकर भारतीय हलधर किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रंजीत चौधरी थाने पहुंचे जिन्होंने हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर कठोर कार्रवाई करने का मांग की और कहा कि वह किसी भी कीमत पर किसी भी पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेंगे| और सख्त कार्रवाई की जाए| और हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की|
इस मौके पर जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ मानसिंह तोमर जिला उपाध्यक्ष दुर्गपाल सिंह जादौन जिला उपाध्यक्ष मजदूर मोर्चा सूरज चौधरी तहसील अध्यक्ष खैर विजय चौधरी तहसील उपाध्यक्ष खैर करण चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष खैर हरेंद्र सिंह के साथ अनेकों कार्यकर्ता थाने पहुंचे|

