अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| हरदुआगंज इलाके के रहने वाले मनीष चौधरी के द्वारा जन सूचना अधिकारी स्वास्थ्य विभाग अलीगढ़ से 8/10/2012/में हुई संविदा के पदों पर चिकित्सकों की भर्ती की जानकारी आरटीआई के तहत मांगी थी जिस पर जनसूचना अधिकारी स्वास्थ्य विभाग अलीगढ़ के द्वारा एक नया खुलासा किया गया है|
जनसूचना अधिकारी ने कहा है कि जिस संबंध में जानकारी मांगी है उससे संबंधित हमारे पास जिला मुख्यालय पर कोई भी रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है जिसकी की शिकायत प्रार्थी ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से की है और निवेदन किया है कि जन सूचना अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सरकारी रिकॉर्ड को जानबूझकर हटाना या छुपाना एक गंभीर अपराध है यह सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने या सरकारी रिकॉर्ड में हेरफेरी करने जैसा है|
👉पूरी ख़बर देखें... Exclusive AligarhMediaTv पर
शिकायतकर्ता का कहना हैं कि जनसूचना अधिकारी एवं इसमें सम्मिलित अधिकारियों की जांच किसी एजेंसी या न्यायपालिका से कराई जाएं है और मांगी गई विभिन्न बिंदुओं पर सूचना उपलब्ध कराई जाए|

