अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| निर्देशक डॉo पंकज दर्पण अग्रवाल के निर्देशन में हुई श्री रामलीला महोत्सव 2025 आगरा में 7 किरदारों अक्षय कुमार, समुद्र देव, तांत्रिक, वानर सेना, अहिरावण, हनुमान जी एवं भरत जी की मुख्य भूमिका निभाकर अभिनेता और समाजसेवी संस्था सनातन प्रतिभा के संस्थापक/अध्यक्ष, समाज सुधारक "अभिषेक सक्सैना सनातनी" ने अलीगढ़ का नाम रोशन कर दिया। श्री रामलीला महोत्सव 2025 में कार्य करने का अवसर प्रदान करने के लिए उन्होंने निर्देशक डॉo पंकज दर्पण अग्रवाल जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उनके अलीगढ़ आगमन पर स्टार्स ऑफ अलीगढ़ ग्रुप एवं समाजसेवी संस्था सनातन प्रतिभा फाउंडेशन की ओर से सासनी गेट चौराहा, आगरा रोड अलीगढ़ में स्थित वृंदावन बाइट्स रेस्टोरेंट्स में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निर्देशक/अभिनेता/एंकर राजा राणा उपस्थित रहे। उन्होंने अभिनेता राजकुमार की मिमिक्री करके सभी दर्शकों को रोमांचित कर दिया। साथ ही उनके द्वारा अंतिम संस्कार की सामग्री पर आधारित एक हास्य विज्ञापन को सुनकर सभी दर्शक हंसते हंसते लोट पोट हो गए। कार्यक्रम में निःशुल्क हनुमान चालीसा का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन सनातन प्रतिभा फाउंडेशन के सचिव/प्रबंधक आशु सिंघल ने किया। कार्यक्रम के अवसर पर अभिषेक सक्सैना सनातनी ने बताया कि अभिनय का प्रारम्भ उन्होंने वर्ष 2016 में हॉलीवुड फिल्म विक्टोरिया एंड अब्दुल से किया। जिसके बाद उन्होंने अभिनय के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर कार्य किया और अलीगढ़ का नाम मुंबई तक रोशन किया। उन्होंने 7 लघु फिल्मों में अलग अलग किरदारों में अभिनय किया। जिनमें से 3 लघु फ़िल्मों को बृज फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट मोटिवेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
दुनिया में डंका श्याम का गाने में श्री खाटुश्याम जी का पात्र निभाकर भी उन्होंने बहुत सुर्खियां बटोरी। कार्यक्रम में उन्होंने रामलीला में निभाए गए तांत्रिक के पात्र को दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुत किया। जिसे देखकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने जोरदार तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। अभिनय के साथ साथ अभिषेक सक्सैना सनातनी गायन, मॉडलिंग, समाजसेवा, एंकरिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। उन्होंने बताया कि फ़िल्मों से अधिक वो टेलीविजन धारावाहिक और वेब सीरीज में कार्य करने के इच्छुक हैं और अति शीघ्र वो अपनी इच्छा को पूर्ण करने के लिए मुंबई जाएंगे।
कार्यक्रम में स्टार्स ऑफ अलीगढ़ ग्रुप से निर्देशक/अभिनेता/एंकर राजा राणा, कप्तान सिंह, प्रशांत करौती, अनुज भारद्वाज, महेंद्र कौर एवं समाज सेवी सनातन प्रतिभा फाउंडेशन से संस्थापक/अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना सनातनी, उपाध्यक्ष साक्षी सक्सैना, सचिव आशु सिंघल, उप सचिव अंकित वार्ष्णेय, राज बघेल, मनीष कुमार, शिवानी सक्सैना, वरुण सक्सैना, आयुष कृष्ण, नंदिनी वार्ष्णेय, जतिन वार्ष्णेय, आर्टिस्ट मिंटू डागौर, अश्विनी सक्सैना, राकेश बघेल, रवि वर्मा आदि उपस्थित रहे।

