अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़। रोजगार भारती हरिगढ़ महानगर द्वारा शहर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी करवा चौथ के पावन दिन से पहले दो दिन मेहंदी के स्टॉल का लगाने का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष भी 14 स्थानों पर रोजगार भारती के तहत मेहंदी के स्टॉल लगवाए जाएंगे जिसमें शहर के स्वदेशी शोरूम मैरिज रोड, एडीए मंदिर, सासनी गेट चौराहा, तांगा स्टैंड, अप्सरा हॉल, नौरंगाबाद पर माहेश्वरी जनरल स्टोर, हाथरस अड्डा पेट्रोल पंप, आईटीआई रोड, स्वर्ण जयंती नगर एनएसफॉर शोरूम, ग्रीन पार्क अपार्टमेंट, अमी निशा, मानिक चौक वार्ष्णेय क्लॉथ हाउस, ओजोन सिटी, सागवान सिटी, पर रहेगा रोजगार भारती के तहत पिछले 4 सालों से सौभाग्य महोत्सव के तहत यह मेहंदी के स्टॉल कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
हर स्टॉल पर चार बहनें रहतीं हैं जिसमें दो भाई सुरक्षा की दृष्टि से रहेंगे। सेवा भारती के जिला संयोजक गौरव सिंघल ने बताया कि आरएसएस के सेवा भारती के सिलाई केन्द्र मेंहदी केन्द्र पर प्रशिक्षण जो दिया जाता है उन्ही बहनों के माध्यम से रोजगार देने हेतू रोजगार भारती द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पिछले वर्ष का अनुभव यह रहा की एक स्टॉल पर चार-चार बहनों ने 8 से 10 हजार रुपये दो दिन में बहनों ने कमाये थे। जिनको रोजगार मिला था।
सौभाग्य महोत्सव के तहत रोजगार भारती के द्वारा यह मेहंदी के स्टॉल करवा चौथ के दिन से 2 दिन पहले लगाए जाते हैं जोकि दो दिनों तक लगातार चलते हैं। रोजगार भारती के विभाग संयोजक गौरव हरकुट ने कहा कि करवा चौथ के पावन दिन सौभाग्य महोत्सव के तहत दो दिन पहले दिनांक 8 दिन बुधबार और दिनांक 9 दिन गुरुवार को मेंहदी के स्टॉल लगाए जाएंगे। यह आयोजन स्थानीय महिलाओं को सुंदर मेहंदी डिज़ाइन उपलब्ध कराने के साथ-साथ उन्हें रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा। इस पहल से महिलाओं की सशक्तिकरण और पारिवारिक खुशियों को बढ़ावा मिलेगा। तो वहीं पर मौजूद रोजगार भारती के विभाग सह संयोजक अखण्ड प्रताप ने कहा कि रोजगार भारती हरिगढ़ महानगर का लक्ष्य है कि महिलाओं को स्वरोजगार के बेहतर अवसर मिलें। करवा चौथ के सौभाग्य महोत्सव में मेहंदी स्टॉल से स्थानीय महिलाओं को न सिर्फ सुंदर डिज़ाइन मिलेंगे, बल्कि वे आर्थिक रूप से भी सशक्त होंगी।
इससे महिलाएं अपनी खुशियों के साथ-साथ परिवार का भी भला करेंगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रोजगार भारती के विभाग संयोजक गौरव हरकुट, सह विभाग संयोजक अखण्ड प्रताप सिंह, एंव सेवा भारती के महानगर संयोजक गौरव सिंघल, रूचि गोटेवाल, राधा चौहान महानगर सह कार्यवाहिका, पल्लवी नवमान, दुर्गेश वार्ष्णेय, मन्जू, ममता, आदि उपस्थित रहीं।

