अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| थाना इलाके के गांव रहसूपुर में सोमवार की बीवी रात दो बजे फुफेरे भाई ने ममेरे भाई की गोली मारने के बाद फरसे गला काटकर हत्या कर दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से फरसा व तमंचा के साथ आरोपी बंटी को गिरफ्तार कर लिया।
अलीगढ मीडिया डिजिटल को मिली जानकारी के मुताविक देवू पुत्र हरपाल सिंह (उम्र 32) निवासी गांव भटौली थाना विजयगढ़ सोमवार को अपने फुफेरे भाई बंटी पुत्र शिशपाल मूल निवासी गांव सोही, कसूमी थाना पहासू जिला बुलंदशहर पिछले लगभग तीन वर्ष यहां अपनी ससुराल रहसूपुर रह रहा था अपने निजी मकान बनाकर खेती बाड़ी का काम करता था सोमवार को देवू अपने फुफेरे भाई बंटी के यहाँ रहसूपुर आया था। वह अकसर यहाँ पर आना जाना लगा रहता था सोमवार की रात किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया झगड़ा इतना बढ़ गया कि जिसमें बंटी ने देवू को गोली मार दी| गोली मारने के बाद भी फरसा से उसका गला बुरी तरह से काट कर दिया| जिससे मौके पर देवू की मौत हो गयी।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके से बंटी को तमंचा,फरसा सहित हिरासत में ले लिया।और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। सीओ अतरौली राजीव द्विवेदी ने बताया यह मामला प्रेम प्रसंग का सामने आ रहा है। आरोपी से हर बिंदु पर पूछताछ की जा रही है। सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति का मर्डर हो गया है, प्राप्त सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस टीम एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौका मुआयना किया गया। क्राइम सीन को सुरक्षित कर फील्ड यूनिट टीम द्वारा साक्ष्य संकलित किये गये, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया, तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में थाना हरदुआगंज पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है, मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया गया, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित की गई, मौके पर शांति है।
(हरदुआगंज से संवाददाता लाखन सिंह क़ी रिपोर्ट...)

