संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत भव्य रैली का हुआ आयोजन

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जिले में जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ मा0 महापौर श्री प्रशांत सिंघल ने फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी नागरिकों से अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने और संचारी रोगों की रोकथाम में सहयोग करने का आह्वान किया। रैली में उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। उन्होंने संकल्प लिया कि वे स्वयं स्वच्छता अपनाने के साथ-साथ जनसमुदाय को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे। रैली मलखान सिंह जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर रसलगंज, कोयले वाली गली, प्राथमिक विद्यालय, सहकारी बैंक होते हुए पुनः जिला मलखान सिंह चिकित्सालय परिसर में संपन्न हुई।


रैली के दौरान संचारी रोगों की रोकथाम के संदेशों से युक्त पोस्टर, बैनर और पम्पलेट वितरित किए गए  और प्रतिभागियों ने जागरूकता के नारे लगाए। इसी क्रम में नगर निगम की टीम द्वारा फॉगिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया गया। रैली में मुख्य अतिथि के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जगवीर सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश खत्री, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती विनिता मिश्रा, अर्बन नोडल डॉ. नरेन्द्र कुमार, डब्ल्यूएचओ जिला प्रतिनिधि, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामानन्द त्यागी, अर्बन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सहायक मलेरिया अधिकारी जितेन्द्र वार्ष्णेय, मलेरिया निरीक्षक, बड़ी संख्या में एएनएम, आशा, डीबीसी सहित सभी स्वास्थ्य एवं मलेरिया कर्मी उपस्थित रहे। रैली का उद्देश्य जन-जन को स्वच्छता एवं संचारी रोगों की रोकथाम के प्रति जागरूक करना रहा।