05 से 31 अक्टूबर तक संचारी एवं 11 से 31 अक्टूबर तक चलेगा दस्तक अभियान

Aligarh Media Desk


डीएम ने की संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए द्वितीय समन्वय बैठक


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: जिले में 05 अक्टूबर से विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं 11 अक्टूबर से दस्तक अभियान आरम्भ होने जा रहा है, जोकि 31 अक्टूबर तक चलेगा। अभियान की सफलता के लिए व्यापक जनजागरूकता के साथ ही विभागीय समन्वय से कार्य किया जाए। बैठक में तैयार कार्ययोजना को पूर्ण रूप से धरातल पर उतारा जाए और चिन्हित मरीजों का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाए। 

उक्त निर्देश जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलैक्ट्रेट सभागार में व्यक्त किए, वह विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर द्वितीय अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक कर रहे थे। डीएम ने कहा कि 05 अक्टूबर से इस वर्ष का तीसरा संचारी रोग नियंत्रण अभियान आरंभ हो रहा है। विगत अभियानों में रह गई कमियों से सीख लेते हुए आपसी समन्वय से धरातल पर कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनमानस पर मा0 जनप्रतिनिधियों की बातों का खासा प्रभाव होता है, ऐसे में संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के तहत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में मा0 जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि व्यापक जनजागरूकता के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में प्रत्येक विकासखंड एवं नगरीय निकाय क्षेत्र में रैली का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाए। रैली के माध्यम से संचारी रोगों से बचाव के उपाय, स्वच्छता के महत्व एवं दस्तक अभियान की जानकारी आमजन तक पहुँचाई जाए।  

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि अभियान के दौरान जनसहभागिता के माध्यम से संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जाए ताकि जिले को संचारी रोगों से मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रशिक्षण को प्रभावी बनाया जाए, जिसमें ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सहायकों की अनिवार्य सहभागिता सुनिश्चित हो। बरसात का मौसम खत्म हो गया ऐसे में जल भराव को जल्द से जल्द समाप्त किया जाए। लोगों को संचारी रोगों से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें के संबंध में सीधे और सरल भाषा में जानकारी दी जाए।  डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय माइक्रोप्लान के अनुसार सभी संबंधित विभाग ग्राम पंचायतों, शहरी वार्डों, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में साफ-सफाई, जलभराव की रोकथाम, एंटी लार्वा स्प्रे, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, गड्ढ़ों की भराई, मच्छरजनित रोगों की रोकथाम कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

        बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ विनीता मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी यतेंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी के0के0रॉय, डीआईओएस डा0 पूरन सिंह, सीएमएस एवं एसीएमओ, नगर निकायों के अधिकारियों सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

-----

           संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा बहनों का प्रशिक्षण

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान (अक्टूबर 2025) के अंतर्गत आशा बहनों का प्रशिक्षण आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हरदुआगंज (ब्लॉक धनीपुर) के सभागार में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधियों ने आशा बहनों को संचार रोगों की रोकथाम, नियंत्रण एवं घर-घर दस्तक अभियान की गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी।

प्रशिक्षण को निम्नलिखित अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने संबोधित किया:

श्री सुरेश चंद भदोरिया (एच.ई.ओ.)

श्री पुष्पेन्द्र सिंह (जिला ई-कवच समन्वयक)

श्री ऋषि कुमार (एस.एम.आई.)

श्री अफ़रोज़ नवी (बीसीपीएम)

श्री कुमारपाल सिंह (एच.एस.)

श्री सकील अहमद (बीएमसी यूनिसेफ)

अधिकारियों ने आशा बहनों से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर दस्तक अभियान के अंतर्गत लोगों को संचार रोगों से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करें और समय पर आवश्यक सेवाएँ उपलब्ध कराएँ।