अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|एसएसपी द्वारा थाना सिविल लाईन अन्तर्गत सेन्टर पाइंट पर शहर क्षेत्र की रात्रि डयूटी में लगे पुलिस कर्मियों को सुरक्षा और चेकिंग के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए|
गुरुवार की मध्य रात्रि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने एवं अपराधों की रोकथाम हेतु थाना सिविल लाईन अन्तर्गत सेन्टर पाइंट पर रात्रि गश्त पर तैनात पुलिस बल एवं ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों की उपस्थिति, सतर्कता तथा गश्त के रूट की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान पूर्ण सतर्कता बरतने, मार्गों पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की गहनता से जांच करने, तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिये प्रभावी पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये ।
इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम श्री मंयक पाठक, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय श्री कमलेश कुमार, क्षेत्राधिकारी तृतीय श्री सर्वम सिंह, संबंधित थाना प्रभारी व अन्य फोर्स मौजूद रहा ।

