अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| हरदुआगंज इलाके के एक गाँव में एक पंडित नें महिला से आटा उधार मांगते हुये उसके घर में जबरन घुसकर कांड कर दिया| और अकेला देखकर कमरे में खींचकर छेड़खानी शुरू कर दी, इसके बाद बलात्कार कर दिया। पीड़िता का ट्रक ड्राइवर पति जब दीपावली का त्यौहार मनाने चंड़ीगढ़ से घर लौटा तो उसने सारी घटना की जानकारी अपने पति को बताई|
जिसके बाद पीड़िता और उसका पति ने आरोपी राजकुमार शर्मा के बड़े भाई दिनेश शर्मा से गुरुवार को सुबह 09:00 बजे शिकायत की तो इसी बात का विरोध करते हुए दिनेश व राजकुमार पुत्रगण प्रभुदयाल शर्मा, अंकित, चुटकी, सूरज पुत्रगण दिनेश शर्मा ने पीड़िता और उसके पति के साथ लाठी-डण्डों से मारपीट कर दी और अर्ध नग्न कर दिया| आरोपों के मुताविक आरोपी दिनेश ने जाति सूचक शब्द बोलते हुए कहा खटीकरा के तू मेरा क्या कर लेगा मैं तुझे जान से मार दूँगा या तो गाँव छोड़कर चला जा।
घटना के बाद पीड़िता नें हरदुआगंज पुलिस को लिखित शिकायत दी, कई घंटों क़ी पूछताछ के बाद देर शाम महिला को मेडिकल हेतु दीनदयाल अस्पताल भेजा| पुलिस नें तहरीर में दुराचार के कथन को हटाने का काफी दबाब बनाया| देर शाम तक लेक़िन पीड़िता क़ी तहरीर के आधार पर मुक़दमा दर्ज कराने क़ी कार्रवाई जारी रही| घटना का सीओ अतरौली नें भी संज्ञान लिया और जाँच के बाद कार्रवाई क़ी बात कही हैं |

