खैर क्षेत्र में SSP नें किया पैदल गश्त- नागरिकों से लिया फीडबैक

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी तथा सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस बल के साथ थाना खैर क्षेत्रान्तर्गत तहसील तिराहे से सोमना मोड़, सुभाष चौक, टैंटी गांव तिराहे से मण्डी गेट नं0- 2 तक मिश्रित आबादी, संवेदनशील क्षेत्रों, चौराहों, बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त किया गया एवं लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया तथा बाजारों में उपस्थित व्यापारियों एवं नागरिकों से संवाद स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लिया गया तथा सतर्क एवं सजग रहने की अपील की गई।


 एसएसपी नें समस्त अधीनस्थों को अपराध नियन्त्रण के दृष्टिगत मुख्य मार्गों, चौराहों, बाजार इत्यादि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भ्रमणशील रहते हुए पैदल गश्त कर संदिग्धों पर निरन्तर निगरानी रखने तथा किसी भी प्रकार की अफवाह या संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित हेतु निर्देशित किया गया ।

एसएसपी द्वारा बाजार में दुकानदारों से पटाखों के भंडारण, लाइसेंस एवं सुरक्षा मानकों की जानकारी ली गई तथा मौके पर आग बुझाने वाले उपकरणों (फायर एक्सटिंग्विशर) आदि को चेक किया गया तथा सभी दुकानदारों को अग्निशमन उपकरणों को पूरी तरह कार्यशील स्थिति में रखने हेतु निर्देशित किया गया ।

भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अमृत जैन, उपजिलाधिकारी खैर श्री शिशिर कुमार, क्षेत्राधिकारी खैर श्री वरुण सिंह, थाना प्रभारी खैर व अन्य मौजूद रहे ।