पत्रकार अपने सभी मतभेदों को भुलाकर संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करें : प्रदीप शर्मा

Aligarh Media Desk

  •  उपजा के प्रदेश अध्यक्ष का आह्वान
  • स्व.श्री महेश चंद्र सुहृद की पुण्यतिथि पर पत्रकारों ने श्रद्धा सुमन अर्पित की
  • उपजा की अलीगढ़ मण्डल ईकाई का गठन हुआ

 अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़। उ०प्र०जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने पत्रकारों को आहृवान किया की एक रहोगे तो सेफ रहोगे, संगठित रहोगे तो सुरक्षित रहोगे। पत्रकार अपने मतभेदों को भुलाकर एक दूसरे की आलोचना करना बंद कर अपनी एकता का परिचय देकर अपनी आवाज बुलंद करें। उन्होंने कहा कि आज सरकार की गलत नीतियों के कारण अधिकांश अखबार बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं हमें अपना अस्तित्व बचाने के लिए हर संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए।

श्री शर्मा आज उ०प्र० जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन उपजा के तत्वावधान में नवगठित अलीगढ़ मण्डल ईकाई  के पदाधिकारियों के स्वागत समारोह व स्व.श्री महेश चंद्र सुहृद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कलम के धनी स्व श्री महेश चंद्र सुहृद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा उन्होंने लगभग सात दशकों तक पत्रकारों को संगठित करते हुए पत्रकारों की कल्याण के लिए कार्य किया। वह सादा जीवन उच्च विचार उनकी कर्मठता का परिचायक था वे मृदुभाषी थे तथा पत्रकारों के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहते थे।

नुमाइश स्थित गेस्ट हाउस मे आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा जी ने सुबोध सुहृद को मंडल अध्यक्ष, विशालअग्रवाल को मंडल महामंत्री,आलोक सिंह को मंडल कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी टीम के  मनोनयन की घोषणा की। 

 इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार महेशचन्द्र सुहृद को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि व उपजा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा,मण्डल अध्यक्ष सुबोध सुहृद, महामंत्री विशाल अग्रवाल सहित सभी पत्रकारों ने माँ सरस्वती एवं महेशचन्द्र सुहृद के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

मण्डल महामंत्री विशाल अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया।

अध्यक्षता करते हुए अलीगढ़ मण्डल के अध्यक्ष सुबोध सुहृद ने कहा कि उनके पिता जी स्व0 महेशचन्द्र सुहृद कभी भी हिन्दू-मुस्लिम में भेद नहीं करते थे। उनका ही प्रयास रहा कि प्रेस क्लब स्थापित हो सका। उपजा को मजबूती देने के लिए उनका प्रयास रहेगा । कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों को परिचय पत्र प्रदान किए जाएंगे।

वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल ने वरिष्ठ और पुराने पत्रकारों को याद करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी के पत्रकारों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। आर0पी0 शर्मा ने स्वर्गीय पत्रकार महेशचन्द्र सुहृद का स्मरण करते हुए कहा कि बाबूजी की इच्छा थी कि प्रेस क्लब में एक बड़ा हाॅल हो। इसके लिए सभी पत्रकारों को चाहिए कि वे इस ओर प्रयासरत रहे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को चाहिए कि मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं रखना चाहिए। पत्रकार प्रशांत हितैषी ने कहा कि श्री महेश चंद्र सुहृद ने अलीगढ़ की पत्रकारिता में चार चांद लगाए। पत्रकारों को चाहिए वे उनसे प्रेरणा लें।

वरिष्ठ पत्रकार तेजवीर सिंह चैहान ने कहा कि पत्रकार कल्याण कोष में सभी पत्रकार थोड़ा-थोड़ा धन जमा करें तभी उसकी सार्थकता बनी रहेगी। वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप व्यास ने कहा कि महेशचन्द्र सुहृद अलीगढ़ की पत्रकारिता में आन-बान-शान थे। वरिष्ठ पत्रकार राजनारायण सिंह ने सुझाव दिया कि अलीगढ़ के क्रांतिकारी पत्रकारों के नाम से एक पत्रिका प्रसारित की जाए। मण्डल कोषाध्यक्ष आलोक सिंह ने पत्रकार कल्याण कोष का गठन करने और पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने का सुझाव दिया।


मंगलायतन विश्वविद्यालय के मयंक जैन ने स्वर्गीय महेशचन्द्र सुहृद की स्मृति में कविता पाठ किया और उनके नाम पर पुरस्कार देने का सुझाव दिया। इस अवसर पर हाथरस के आशीष सेंगर, प्रवीन सिंह, विशाल नारायण शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए।

संगोष्ठी में महिला विंग की जिलाध्यक्ष ममता शर्मा, प्रीति शर्मा, रूपाली गोस्वामी, सोनिया शर्मा, नम्रता शर्मा, रिंकी खान, मनोज शर्मा, प्रवीन सिंह, आकाश, अतुल कुमार, राकेश गौतम, प्रतीक सुहृद, हरीश शर्मा, सूरज शर्मा, एसपी सिंह आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर उ०प्र०जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा,अलीगढ़ मंडल ईकाई के निम्न पदाधिकारी यों के गठन की घोषणा उपजा प्रदेश अध्यक्ष ने की।

अध्यक्ष: श्री सुबोध सुह्रद

उपाध्यक्ष: सर्व श्री सुरेन्द्र अग्रवाल, प्रदीप व्यास जी, राजनरायण जी, विजय कुमार वर्मा जी(हाथरस)

महामंत्री: श्री विशाल अग्रवाल

मंत्री: सर्व श्री प्रशान्त हितैशी, प्रवीण सिंह, विशाल नारायण शर्मा, रंजीत बघेल (हाथरस)

कोषाध्यक्ष: श्री आलोक सिंह

कार्यकारिणी सदस्य

सर्व श्री संजय अग्रवाल,प्रतीक सुहृद,डॉ मयंक जैन,हाजी नुरुद्दीन, मोहम्मद सलीम सैफी, सुशील तोमर, दीपक गुप्ता, कुलदीप सिकरोरिया(हाथरस), सोमेश शिवांकर, राकेश गौतम(खैर), अनूप सिंह(अकराबाद), सुनील(इगलास), यतेंद्र सैंगर(हाथरस),उमाशंकर जैन (हाथरस), रिंकी खान, उमा कांत तिवारी(एटा), अरविंद गुप्ता (कासगंज), मनोज शर्मा, श्रीमती ममता शर्मा, रवींद्र कुमार (हाथरस), चिंतन(खैर),आकाश कुमार, गजेंद्र सिंह, इंद्रजीत प्रेमी(इगलास), मनोज पंडित(सिकंद्राराऊ)