यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बटोरी सराहना

Aligarh Media Desk

 


सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीत और प्रतिभा का संगम

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ : नुमाइश मैदान में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एसपीजी अकादमी द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन शरद गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में यश चौहान और उत्कर्ष सिंह ने सिंगिंग और गिटार की शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों से खूब सराहना प्राप्त की। वहीं राधिका शर्मा और मुस्कान मित्तल ने अपनी सुमधुर गायन प्रस्तुति से वातावरण को संगीतमय बना दिया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बृजेश यादव, असिस्टेंट कमिश्नर इंडस्ट्रीज ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।