#Aligarh: जिले भर में हर्षोल्लास से मनाई जाएगी सरदार पटेल की 150वीं जयंती

Aligarh Media Desk


मा0 प्रभारी मंत्री ने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की

31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक आयोजित होंगी पदयात्राएं

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: देश की एकता और अखण्डता में अविस्मरणीय योगदान देने वाले लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150 वीं जयंती के अवसर पर जिले भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के मा0 गन्ना विकास एवं चीनी मिलें एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी ने उक्त जानकारी देते हुए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। वह शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि यूनिटी ऑफ नेशन के नाम से जाने, जाने वाले सरदार पटेल जी का आज विश्व के सबसे बड़े प्रजातांत्रिक देश भारत के निर्माण में अहम योगदान है। उन्होंने कश्मीर, हैदराबाद समेत 530 रियासतों को एक झण्डे के नीचे लाते हुए आज के भारत की नींव रखी। परन्तु पटेल जी को राजनैतिक कारणों से कभी उतना सम्मान नहीं मिला जिसके वह हकदार थे। मा0 प्रधानमंत्री मोदी जी ने 3400 करोड़ की धनराशि से सरदार जी की विश्व की सबसे ऊॅची प्रतिमा का निर्माण कराकर उनको देशवासियों की ओर से सच्चे श्रद्धासुमन अर्पित किए। 

मा0 मंत्री ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा विगत 6 अक्टूबर  को Sardar@150 Unity March का शुभारंभ किया। यह पहल भारत सरकार और MY Bharat  की संयुक्त योजना है, जो लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती को समर्पित है। इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का मकसद युवाओं में देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और एक भारत: श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत करना है।

अभियान के चरण:

मा0 प्रभारी मंत्री ने बताया कि 31 अक्टूबर से 25 नवंबर 2025 तक जिलास्तर पर 08-10 किलोमीटर की 3 दिवसीय स्तरीय पदयात्राएँ आयोजित की जाएंगी। पूर्व आयोजन के रूप में विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सरदार पटेल जी पर संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, स्वदेशी मेला एवं नशामुक्त भारत शपथ जैसे कार्यक्रम होंगे। पदयात्रा के दौरान योग शिविर, स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वदेशी मेला एवं श्रद्धांजलि समारोह आयोजित होंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा पदयात्राओं में प्रतिभाग किया जाएगा। 

मा0 मंत्री ने बताया कि 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक पटेल जी का जन्मस्थान करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी केवड़िया तक 152 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय पदयात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए युवाओं से अपील की कि वह इस ऐतिहासिक अभियान में भाग लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँ। सभी पंजीकरण और गतिविधियाँ पोर्टल पर की जा रही हैं। मा0 मंत्री जी ने कहा कि यह अभियान सरदार पटेल जी की एकता की भावना और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम बनेगा।

इस अवसर पर मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह, मा0 विद्यायक खैर श्री सुरेंद्र दिलेर, मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी, मा0 विधायक शहर श्रीमती मुक्ता संजीव राजा, मा0 विधायक कोल श्री अनिल पाराशर, मा0 विधायक छर्रा ठा0 रवेंद्र पाल सिंह, मा0 एमएलसी चौ0 ऋषिपाल सिंह जिलाध्यक्ष श्री कृष्णपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष इंजी0 राजीव शर्मा, ब्लॉक प्रमुख अरुण फौजी, पूजा दिवाकर, जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा, अभियान के सह-संयोजक अवध सिंह बघेल ने पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया। सह संयोजक आशीष गौड, अभियान लोकसभा संयोजक गौरव शर्मा, हरीशंकर गौड, पीयूष दत्त शर्मा, सुरेश सिंह और मीडिया प्रभारी जितेन्द्र गोविल आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

------

                                                  सहायक निदेशक सूचना, अलीगढ़।