साइबर ठगों नें क्रेडिट कार्ड से निकाली गई धनराशि 2,99,500 /- रूपये, साइबर सेल अलीगढ़ की टीम नें कराये वापस

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|शिकायतकर्ता अनुपम अरौरा निवासी B-2 2nd फ्लोर नय्यर अपार्टमेन्ट मेरिस रोड हरिओम नगर थाना सिविल लाइन्स जनपद अलीगढ जो कि कपडे का व्यापारी है जिनके द्वारा अंजान नम्बर से प्राप्त एक .apk फाइल डाउनलोड कर ली गयी थी, तदोपरान्त शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से धनराशि 2,99,500/- रूपये काट लिये गये ।  

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक अपराध/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम के निर्देशन/पर्यवेक्षण में, साइबर सेल टीम जनपद अलीगढ द्वारा शिकायतकर्ता श्री अनुपम अरौरा उपरोक्त से घटना के सम्बध में जानकारी प्राप्त कर शीघ्र सम्बन्धित बैंक/पेमेन्ट गेट वे/मर्चेन्ट से सम्पर्क करके फ्रॉड की गयी धनराशि को रूकवाया गया व शिकायतकर्ता के खाते में 2,99,500 /- रुपये वापस करा दिये गये हैं।  जनपद अलीगढ़ पुलिस को धन्यवाद कर भूरि- भूरि प्रशंसा की गयी |