अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| हरदुआगंज पुलिस एवं क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग की संयुक्त टीमों ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुये तीन शातिर चोर गिरफ्तार किया हैं|पुलिस नें इनके कब्जे से चोरी का सामान, रुपये, अवैध तमंचा कारतूस व घटना में प्रयुक्त कार बरामद किया है|
जानकारी के मुताबिक रात्रि को ग्राम अलहदादुर के पास इण्टर लॉकिंग टाइल्स के प्लांट से सामान चोरी होने के सम्बन्ध में थाना पर मु0मु0अ0सं0 414/25 धारा 331(4)/305 बीएनएस पंजीकृत कराया गया था एवं दिनांक 16.09.25 की रात्रि को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम कलाई से चोरी के सम्बन्ध में मु0मु0अ0सं0- 379/25 धारा- 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था तथा दिनांक 09/10.09.2025 को डी0आर0एस0 पब्लिक स्कूल नगला मई थाना हरदुआगंज से चोरी होने के सम्बन्ध में मु0मु0अ0सं0 369/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कराया था, उक्त घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु उच्चाधिकारियों द्वारा निर्देश दिये गये थे ।
हरदुआगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्त 1.आरिफ पुत्र नजीर निवासी कैलाश नगर थाना हाथरस नगर जनपद हाथरस, 2.आकिल पुत्र रहीश निवासी बुढासी थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ़ 3.इरसाद पुत्र बुन्दू निवासी नोखेल कस्बा व थाना सिकन्दराराऊ जिला हाथरस को मय उपरोक्त घटनाओं से सम्बन्धित चोरी का सामान (8 बैट्री, 8 कैमरा, एक केबिल का बण्डल, एक गैस सिलेण्डर, एक इन्वर्टर) व चोरी के औजार (हथौडा, छैनी, स्क्रू रिंच, तीन बड़ी चाबी, पेंचकस), 11920 /- रुपये, एक अवैध तमंचा 312 बोर व एक जिंदा कारतूस 312 बोर तथा घटना में प्रयुक्त रिट्ज कार सहित माछुआ पुल से नहर के रास्ते चंगेरी पुल की तरफ से गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा उक्त घटनाओं के अतिरिक्त थाना अकराबाद व मडराक क्षेत्र में भी चोरी की घटनाएं कारित करना कबूल किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. आरिफ पुत्र नजीर निवासी कैलाश नगर थाना हाथरस नगर जनपद हाथरस
2. आकिल पुत्र रहीश निवासी बुढासी थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ़
3. इरसाद पुत्र बुन्दू निवासी नोखेल कस्बा व थाना सिकन्दराराऊ जिला हाथरस
बरामदगी-
11,920/-रुपये, आठ बैटरी, आठ कैमरा, एक केबिल का बन्डल, एक गैस सिलेण्डर, एक इन्वर्टर, चोरी के औजार (हथौडा, छैनी, स्क्रू रिंच, तीन बड़ी चाबी, पेंचकस)
एक अवैध तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 12 बोर
घटना में प्रयुक्त रिट्ज कार
गिरफ्तारी का स्थान-
माछुआ पुल से नहर के रास्ते चंगेरी पुल की तरफ से
आपराधिक इतिहास अभियुक्त आरिफ-
मु0अ0सं0- 379/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना हरदुआगंज
मु0अ0सं0- 369/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना हरदुआगंज
मु0अ0सं0- 414/25 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस थाना हरदुआगंज
मु0अ0सं0- 155/25 धारा 309(4) बीएनएस थाना मडराक
मु0अ0सं0- 458/25 धारा 305/331(4) बीएनएस थाना अकराबाद
मु0अ0सं0- 419/25 धारा 305/331(4) बीएनएस थाना अकराबाद