राष्ट्रीय गोकुल मिशन कार्यक्रम का आयोजन, 50 पशुमित्रों को प्रमाण पत्र वितरित

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के शुभारंभ के क्रम में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत शनिवार को पशुपालन विभाग द्वारा पॉलीक्लीनिक सभागार, क्वार्सी में प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम की लाईव स्ट्रीमिंग कराई गई|

कार्यक्रम में श्रीमती रीता राजपूत, महामंत्री भारतीय जनता पार्टी एवं नामित पार्षद, विजय तोमर, पार्षद और  शिव सिंह लोधी, संगठन मंत्री भारतीय जनता पार्टी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


मुख्य अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत जनपद में कार्यरत कुल 50 प्रशिक्षित पशुमित्र, पैरावेट , मैत्री को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। यह कार्यक्रम जिले की सभी तहसील मुख्यालयों पर भी एक साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा० एनपी सिंह, संयुक्त निदेशक , नोडल अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने पशुपालन विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की।

इस अवसर पर डा० राजेन्द्र सिंह, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, डा० कप्तान सिंह, डा० वर्षा सिंह, डा० पुनीत गुप्ता, पशुचिकित्साधिकारी तथा देवांग वार्ष्णेय, कनिष्ठ सहायक सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से पशुपालन विभाग द्वारा किसानों एवं पशुपालकों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी गई और पशुधन संवर्धन के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया गया।