अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| हरदुआगंज इलाके के कल्याण रामघाट रोड़ पर गुरुवार सुबह करीब 08:00 अलीगढ़ से अतरौली की ओर तेज गति से जा रहा टेंपो पलट गया| घटना बाइक सवार को बचाते समय कलाई बम्बा पुल पर हुईं| टेम्पो पलटने से उसमें सवार एक व्यक्ति की गिरकर मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। सूचना मिलने पर पुलिस नें मौके पर जाकर जाँच शुरू कर दी हैं|

