अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|अतरौली के गगन राजपूत नें समाजवादी आंदोलन के वरिष्ठ स्तंभ, पूर्व सांसद एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन से उनके आगरा स्थित निवास पर मुलाकात क़ी। यह मुलाकात केवल औपचारिक नहीं थी, बल्कि समाजवादी विचारधारा की गहराइयों तक जाने वाली एक प्रेरणादायक चर्चा रही।
उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के जरिये बताया कि सुमन जी ने बड़े स्नेह और आत्मीयता के साथ अतरौली क्षेत्र की जनता, वहाँ के सामाजिक हालात और युवा पीढ़ी की भूमिका पर विस्तार से बातचीत की। उन्होंने कहा कि "अतरौली जैसे क्षेत्र में बदलाव की लहर तभी उठेगी जब वहां के युवा अपने हक़ और सम्मान के लिए एकजुट होकर समाजवादी विचार को आगे बढ़ाएँगे।"
उनके शब्दों में अनुभव की गहराई और समाजवादी संघर्ष की तपिश झलकती है। उन्होंने मुझे अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि संघर्ष चाहे कितना भी कठिन क्यों न हो, अगर नीयत साफ़ है और मक़सद जनता की भलाई है, तो सफलता निश्चित है।
आज की यह मुलाकात मेरे राजनीतिक जीवन का एक प्रेरक अध्याय बन गई। ऐसे अनुभवी नेताओं से मार्गदर्शन मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। हम सब मिलकर समाजवादी आंदोलन को फिर से मजबूत करेंगे, ताकि गरीब, किसान, नौजवान और मज़दूर की आवाज़ सत्ता के गलियारों तक गूँजे।

