रविवार को भी होगा गणना फार्म का वितरण -डीईओ
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत द्वितीय शनिवार के अवकाश दिवस पर भी गणना प्रपत्र वितरण का कार्य निरंतर जारी रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने शनिवार को 75-कोल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विक्रम कॉलोनी में स्वयं मतदाताओं से संवाद कर उन्हें एसआईआर (विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण) के महत्व से अवगत कराया और घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित किए। डीईओ ने सभी ईआरओ को निर्देशित किया कि रविवार के दिन भी गणना प्रपत्र वितरित किए जाएंगे।
डीईओ ने बताया कि निर्वाचन आयोग का उद्देश्य प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कर शुद्ध एवं सटीक निर्वाचक नामावली तैयार करना है। इस दिशा में क्षेत्रीय कर्मचारी, बीएलओ सक्रियता के साथ कार्य कर रहे हैं, ताकि कोई भी पात्र मतदाता नामांकन से वंचित न रह जाए। डीईओ ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना आवश्यक है, यही हमारी प्राथमिकता है। अभियान के दौरान मतदाताओं ने भी उत्साहपूर्वक सहयोग किया और पात्र नागरिकों के नाम जुड़वाने की प्रक्रिया में रुचि दिखाई।
इस दौरान एसडीएम कोल महिमा राजपूत, वैयक्तिक सहायक पंकज कुमार भी साथ रहे।


