अलीगढ मीडिया डिजिटल, छर्रा| बरला क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को युवती ने घर के कमरे में लोहे की खूंटी से लटककर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार उसका रिश्ता कासगंज के एक लड़के से तय हो गया था। लेकिन, गांव के ही एक युवक ने वहां फोन करके युवती के चरित्र पर सवाल उठाए। इसके चलते उसका रिश्ता टूट गया। इसी से आहत होकर युवती ने यह कदम उठाया। मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरला क्षेत्र के एक गांव निवासी मजदूरी के तीन बेटी व दो बेटे हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। दूसरे नंबर की 22 वर्षीय बेटी पढ़ी लिखी नहीं थी। आरोप है कि गांव के ही पशु व्यापारी इकरार ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया।
परिजनों को जानकारी हुई तो उन्होंने युवक को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, उसने युवती को परेशान करना बंद नहीं किया। युवती इसका विरोध करती थी, मगर वह लगातार फोन करके ब्लैकमेल करता था। उस पर दबाव बनाता था कि मुझसे शादी कर ले। इसी बीच दो अगस्त को परिजनों ने युवती की शादी, कासगंज के सोरों क्षेत्र के गांव निवासी युवक से तय कर दी। गोद भराई भी हो गई थी। इसकी भनक लगने पर आरोपी इकरार ने लड़के को फोन कर दिया। कहा कि उसका युवती से कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। वहीं उससे शादी करेगा। उसके चरित्र पर भी सवाल उठाए। इससे आहत युवती ने शनिवार को अपने घर के कमरे में गार्डर के खूंटे से फंदा लगा लिया।
घटना के समय उसके पिता घर पर नहीं थे। वह घर लौटकर आए तो बेटी फंदे पर लटकी मिली। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। बरला थाना के प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पिता की तहरीर पर गांव के इकरार व उसके दोस्त अरमान के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।"

