ख़बर का असर: पूर्व चेयरमैन और BJP नेता तिलक राज यादव के बेटे लोरिंग और उसके दोस्त के खिलाफ मुक़दमा दर्ज!

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज। अलीगढ़ मीडिया डिजिटल पर ख़बर चलाये जाने की बाद पुलिस नें बरला क्षेत्र के एक गांव की एक महिला क़ी तहरीर पर घुड़सवारी कर रहे कस्बा के पूर्व चेयरमैन तिलक राज यादव के बेटे लोरिंग यादव और उसके एक अज्ञात साथी पर छेड़खानी, मारपीट, धमकाने के आरोप में  मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जबकि मामले में गुंडागर्दी करने और शिकायत कराने गए महिला की परिजनों को सरेआम पीटने वाले चेयरमैन पुत्र ने अपने रसूक और नेतागिरी की दम पर मामले में समझौता कराने क़ी नीयत से पीड़िता पक्ष की छह नामजद समेत तीन अज्ञात के विरुद्ध मारपीट कर गहने लूटने की झूठी तहरीर पुलिस को दी है।

आपको बताते चले कि अखबारों में लाखों का विज्ञापन देने वाले पूर्व चेयरमैन और भाजपा की बड़े नेता की रिश्तेदार इस BJP नेता की बेटे क़ी इस करतूत को किसी भी बड़े अखबार में सुर्खिया नहीं बनाया| बल्कि मामले को सामान्य रूप से स्थान दिया| लोधी समाज से ताल्लुक रखने वाली इस महिला क़ी शिकायत को इस यादव नेता नें थाने में दर्ज नही कराने की लिए पुलिस थाने में कई BJP की दिग्गज नेताओं से शिफारिश कराई|लेक़िन पीड़िता की पक्ष में भी कई माननीय अंदरनी रूप समर्थन में गए और इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया|हालांकि पुलिस शिकायत में महिला का आरोप है कि रविवार दोपहर वह बेटी संग रिश्तेदारी में जारौठी गांव जा रही थी। बरौठा नहर पर घुड़सवार दो युवकों ने उसका हाथ पकड़ कर छेड़खानी की, बेटी के शोर मचाने पर गांव के तीन लोग आ गए। आरोप है कि घुड़सवार युवकों ने उनके संग मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। 

महिला ने थाने पहुंचकर तहरीर दी है। थाना पुलिस नेइ स मामले में लॉरिक और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पूर्व चेयरमैन तिलक राज यादव नें पिता धर्म निभाते हुए पुत्र का बचाब करते हुये बताया है कि वह दोस्त को घुड़सवारी सिखा रहा था, रास्ते में सुनसान इलाके में मिली महिला उन्हें देखकर लुटेरा समझ बैठी और शोर मचाते हुए खेतों से होकर जारौठी चली गई, गांव जाकर उसने लुटेरों को खबर दी तो कई बाइकों पर आए छह लड़कों ने रास्ते में उन्हें रोक लिया और गाली-गलौज कर दोस्त को घोड़े से खींचकर लात-घूंसे और बेल्ट से पीटा।

बचाने पर उसके साथ भी मारपीट की तथा गले में पड़ी सोने की चेन खींच ली। इस संबंध में चेयरमैन पुत्र कि तरफ से तहरीर दी गई है। सीओ अतरौली ने बताया कि महिला की तहरीर मुकदमा दर्ज कर लिया है, जांच की जा रही है।